प्रेमी के साथ मिल कर पति की कर दी हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या का आरोप एक महिला पर लगा है. मृतक का नाम दीपंकर कुंडू (44) बताया गया है
हुगली. प्रेमी के साथ मिल कर अपने पति की हत्या का आरोप एक महिला पर लगा है. मृतक का नाम दीपंकर कुंडू (44) बताया गया है, जबकि आरोपी पत्नी का नाम ज्योति कुंडू है. पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दीपंकर पिछले दो वर्षों से वैद्यवाटी के वार्ड 13 के माणिक घोष बागान इलाके में अपनी पत्नी ज्योति और बेटे के साथ किराये के मकान में रह रहा था और सुरक्षाकर्मी था. दीपंकर हफ्ते में केवल शनिवार और रविवार को ही घर आता था. दीपंकर की बहन मौमिता ने बताया कि उसकी भाभी ज्योति का पड़ोस के एक युवक के साथ अवैध संबंध था, जिससे पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. पिछले तीन-चार दिनों से दीपंकर अपनी पत्नी के पास नहीं गया था. इसी बीच ज्योति ने दीपंकर को फोन कर घर बुलाया. जब दीपंकर वैद्यबाटी पहुंचा, तो ज्योति के प्रेमी ने उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया. गंभीर हालत में उसे पहले वाल्स अस्पताल और फिर कोलकाता रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसके प्रेमी की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है