मुर्शिदाबाद: स्कूल में बंदूक लेकर पहुंचा 10वीं का छात्र

पुलिस कर रही दो छात्रों से पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:44 AM

पुलिस कर रही दो छात्रों से पूछताछ कोलकाता. मुर्शिदाबाद जिले के एक स्कूल में शनिवार को 10वीं का छात्र बंदूक के साथ पहुंचा और अपने एक सहपाठी के साथ मिलकर बाकी विद्यार्थियों को धमकाने लगा. इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया. मामला मुर्शिदाबाद जिले के रेजीनगर थाने के अंदुलबेरिया हाइस्कूल का है. स्कूल के शिक्षकों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने पुलिस को सूचना दी. रेजीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों को अपने साथ ले गयी. बताया गया है कि शनिवार सुबह कक्षा चलने के दौरान 10वीं के दो छात्र बंदूक लहराकर अन्य विद्यार्थियों को धमका रहे थे. जैसे ही मामला शिक्षकों के संज्ञान में आया, वह घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों छात्रों के हाथ से बंदूक छीन ली. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों व स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी. उन छात्रों के पिता और रेजीनगर थाने की पुलिस भी पहुंच गयी. पुलिस ने बंदूक बरामद करने के बाद दोनों छात्रों को पूछताछ के लिए रोक रखा है. हालांकि, शिक्षकों के एक वर्ग ने दावा किया कि छात्रों के हाथ में बंदूक देखकर उन्हें लगा कि यह एक-शॉट वाली बंदूक है. घटना के संबंध में अंदुलबेरिया हाइस्कूल के प्रधान शिक्षक जहांगीर आलम ने कहा कि हमने कोई जोखिम न लेते हुए पुलिस को सूचना दी. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि छात्रों के पास बंदूक कहां से और कैसे पहुंची है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version