मेरा मकसद भाजपा को सत्ता से हटाना है : ममता

मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को दमदम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सौगत राय, कोलकाता उत्तर के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय और कोलकाता दक्षिण सीट से प्रत्याशी माला राय के समर्थन में बिराटी और कोलकाता में रोड शो किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 1:31 AM

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने मंगलवार को दमदम लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार सौगत राय, कोलकाता उत्तर के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय और कोलकाता दक्षिण सीट से प्रत्याशी माला राय के समर्थन में बिराटी और कोलकाता में रोड शो किया. इसी दिन उन्होंने बेहला में जनसभा को भी संबोधित किया, जिसमें एक बार फिर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा : इस बार भाजपा सत्ता में नहीं आयेगी और न ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बन पायेंगे. वह मुश्किल से अब सात-आठ दिनों के लिए प्रधानमंत्री हैं. बाद में ‘पूर्व प्रधानमंत्री’ हो जायेंगे. भाजपा का शासन खत्म होगा, तब देश बचेगा. झूठा प्रचार ही भाजपा की असली गारंटी है. भाजपा को सत्ता से हटाना ही मेरा प्रमुख काम व मकसद है, ताकि देश के लोकतंत्र की रक्षा हो सके. अवाम भाजपा की सच्चाई समझ चुका है और पूरी उम्मीद है कि इस बार देश भाजपा से मुक्त हो जायेगी.

सुश्री बनर्जी ने हमला जारी रखते हुए कहा कि “चक्रवात ‘रेमाल’ से बंगाल के हिस्से प्रभावित थे, तब भी इसको लेकर झूठा प्रचार करने से भाजपा नेता नहीं चूके. इस दिन उन्होंने (प्रधानमंत्री) ने कहा कि दिल्ली से बैठकर वह बंगाल की स्थिति को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे थे. वह एनडीआरएफ की बातें कह रहे हैं. जब मैं रेल मंत्री थी, तब एनडीआरएफ व राज्यों के बीच हुए समझौते को करवाया था. एनडीआरएफ द्वारा काम करने पर राज्य सरकार को खर्च देना पड़ता है. करीब 50 प्रतिशत खर्च देना पड़ता है. आगामी दिन उनकी सेवा नहीं लूंगी. रुपये भी नहीं दूंगी. हमारे यहां एसडीआरएफ है.” उन्होंने भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए आगे कहा, “सुना है भाजपा नेता मोदीजी को लेकर कह रहे हैं ‘उन्हें भगवान ने भेजा’ है. मेरा कहना है ऐसा हो ही सकता है, लेकिन तब उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए. उन्हें ‘मंदिर’ में ही विराजमान रहना चाहिए. भाजपा नेता बंगाल में केवल चुनाव के दौरान ही नजर आते हैं. बंगाल को बदनाम करना और यहां को लेकर झूठा प्रचार करना ही उनका काम है. भगवान ने उन्हें यदि भेजा है, तो क्या वह कुछ केंद्रीय योजनाओं की राशि बंगाल को रोकते? भाजपा नेता कहते हैं कि ममता जी बंगाल में दुर्गा पूजा नहीं करने नहीं देतीं. इसी बंगाल दुर्गापूजा को लेकर विश्वस्तर पर सम्मान मिला है. कहा था विदेशों से कालाधन वापस लायेंगे. नोटबंदी कर दिया.

एक रुपये भी कालाधान नहीं ला पाये. भाजपा नामक वॉशिंग मशीन में भ्रष्टाचारी धूल जाते हैं.” सुश्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि “उनका (प्रधानमंत्री) का साक्षात्कार फिक्सिंग होता है. उनके खुद के ही प्रश्न होते हैं और खुद का जवाब. भाजपा ने संदेशखाली की घटनाओं को लेकर झूठा प्रचार किया.” मुख्यमंत्री ने यही भी कहा कि “बेहला नहीं आने पर तृणमूल की विजय यात्रा पूर्ण नहीं होती है. बेहला का हाल तृणमूल ने बदला है. जिसने नहीं देखा है. वह अपनी आंखें खोलें. जब मैं रेल मंत्री थी. तब टॉलीगंज से गरिया, तारातला से जोका मेट्रो परियोजना की रूपरेखा तैयार कर दिया गया था.” नाम लिये बगैर उन्होंने कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की तारीफ करते हुए कहा कि “एक व्यक्ति को धन्यवाद देना चाहूंगा, जो अभी प्रत्यक्ष रूप से तृणमूल में नहीं है, लेकिन जब वह मेयर थे, तब किस-किस स्पॉट पर स्टेशन के लिए जमीन नहीं मिल रहा था, तब अपनी जेब से रुपये देकर स्टेशन के लिए जमीन खरीदी थी, ताकि स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध करायी जा सके. मेट्रो परियोजना के लिए ट्राम लाइन हटायी गयी. हॉकर का पुनर्वासन की व्यवस्था करवायी गयी. अभी मेट्रो को लेकर भाजपा बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.” मुख्यमंत्री ने इस दिन भी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की आलोचना करते हुए कहा कि तृणमूल सीएए, एनआरसी और यूसीसी को हर हाल में बंगाल में लागू नहीं होने देगी. साथ ही सभा में महंगाई, बेरोजगारी व अन्य मुद्दों पर भी भाजपा पर हमला बोला.

सुश्री बनर्जी ने मंगलवार को उत्तर 24 परगना के दमदम लोकसभा से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सौगत रॉय के समर्थन में एक रोड शो किया. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी थी. बनर्जी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बिराटी बनिक मोड़ से रोड शो शुरू कर जेसोर रोड होते हुए हवाई अड्डे के गेट नंबर दो तक लगभग चार किलोमीटर तक पैदल चलीं. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी के साथ रोड शो में सौगत रॉय के अलावा राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य और दमकल मंत्री सुजीत बोस समेत अन्य थे. रोड शो में सड़क के दोनों किनारे पर भारी संख्या में लोग खड़े थे, जो ममता बनर्जी को देखने के लिए जुटे थे. इस दौरान ममता बनर्जी ने सभी से सौगत राय को वोट देने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version