एएसआइ पर वृद्धा का आरोप : मेरे बेटे को धमकाया, किया गाली-गलौज भी

बरानगर थाने में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक वृद्धा ने उसके बेटे को धमकाने व उसके साथ गाली-

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:13 AM

बैरकपुर कमिश्नरेट में दर्ज करायी लिखित शिकायत

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर थाने में कार्यरत एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ एक वृद्धा ने उसके बेटे को धमकाने व उसके साथ गाली-गलौज करने के मामले बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. अभियुक्त पुलिस एएसआइ का नाम सौमेन सिंहराय बताया गया है. बरानगर थाना अंतर्गत आलम बाजार बारुईपाड़ा निवासी अर्णब मुखर्जी और उनके परिजनों पर उनकी पत्नी सुपर्णा विश्वास ने महिला उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी थी. हालांकि मामले में अर्णब और उनके परिजनों को विधानगनर कोर्ट से जमानत भी मिल गयी है.

आरोप है कि उसके बाद बरानगर थाने में कार्यरत एएसआइ सौमेन सिंह राय ने फोन कर अर्णब को धमकी दी और उसके साथ गाली-गलौज किया. अर्णब की मां रुणि मुखर्जी का आरोप है कि उसकी बहू उनलोगों को विधाननगर स्थित फ्लैट से निकालना चाहती है. इस कारण ही उसने केस किया था, लेकिन विधाननगर अदालत ने उसे खारिज कर दिया.

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहू की उस पुलिस अधिकारी के साथ साठगांठ है. इस कारण बहू उसके बेटे को फंसाना चाहती है. पुलिस से मिलकर धमकी दिलवा रही है. पीड़ित परिजनों ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट में उक्त पुलिस अधिकारी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version