विश्वभारती की महिला गार्ड की रहस्यमय हुई मौत
शनिवार सुबह बीरभूम के बोलपुर स्थित विश्वभारती में महिला सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है. मृत महिला का नाम असमा बेगम (38) बताया गया है. घटना बोलपुर के कॉलेज पल्ली इलाके में हुई है.
बोलपुर.
शनिवार सुबह बीरभूम के बोलपुर स्थित विश्वभारती में महिला सुरक्षा गार्ड की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है. मृत महिला का नाम असमा बेगम (38) बताया गया है. घटना बोलपुर के कॉलेज पल्ली इलाके में हुई है. ध्यान रहे कि विश्वभारती की महिला सुरक्षाकर्मी कॉलेज पल्ली इलाके में किराये के घर में रहती थी. शनिवार सुबह असमा बेगम को उनके घर में ही फांसी के फंदे से लटका पाया गया. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मौत की पुष्टि के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया. बोलपुर थाने में अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है. विश्वभारती के सूत्रों की मानें, तो महिला हाल ही में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में विश्वविद्यालय से जुड़ी थी. पड़ताल के जरिये पुलिस यह जानने में लगी है कि मामला खुदकुशी का है या इसके पीछे कोई साजिश है. हालांकि इस बाबत विश्वभारती की ओर से जानकारी नहीं दी गयी है. अन्य सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मचा है. घटना को लेकर विश्वभारती के सुरक्षाकर्मियों में मातम पसर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है