देबश्री चौधरी के समर्थन में नड्डा ने किया मेगा रोड शो
बुधवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दक्षिण कोलकाता से पार्टी उम्मीदवार देबश्री चौधरी के समर्थन में भव्य रोड शो किया.
नड्डा ने किया बंगाल में 30 से अधिक सीटें जीतने का दावा
संवाददाता, कोलकाता
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी लड़ाई यानी सातवें चरण का रण बाकी है. एक जून को सातवें चरण में राज्य की नौ सीटों के लिए भी मतदान होगा, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर लोकसभा क्षेत्र के काकद्वीप में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, तो वहीं, बुधवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दक्षिण कोलकाता से पार्टी उम्मीदवार देबश्री चौधरी के समर्थन में भव्य रोड शो किया. श्री नड्डा के रोड शो में सड़कों के दोनों तरफ समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली. रोड शो के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा : बंगाल में चौथी बार आया हूं, जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह स्पष्ट बता रहा है कि भाजपा को तीसरी बार फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में बंगाल भी अपनी भूमिका निभा रहा है, बंगाल में हम 30 से अधिक सीट जीतने जा रहे हैं. श्री नड्डा ने कहा कि ममता बनर्जी को न संविधान, न नियम और न ही कानून पर विश्वास है. तुष्टीकरण से देश का बंटवारा हो जाये, लेकिन ममता बनर्जी की कुर्सी नहीं जानी चाहिए. तृणमूल कांग्रेस सरकार बांग्लादेश से आये हुए घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. ममता बनर्जी सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए देश को खतरे में डाल रही हैं.
श्री नड्डा ने कहा कि राज्य में एक महिला सीएम होने के बावजूद संदेशखाली में महिलाओं पर अत्याचार होते रहे. जब अदालत ने सीबीआइ को मामले की जांच का आदेश दिया, उसके बाद शेख शाहजहां की गिरफ्तारी होती है. ममता बनर्जी हमें बाहरी बता रही हैं और जो बांग्लादेश से घुसपैठिये आ रहे हैं, उन्हें वह अपना बता रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है