पश्चिम बंगाल में सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव लंबित हैं. माना जा रहा है जल्द ही चुनाव आयोग राज्य की सात विधानसभा सीट (जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा) के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकती है. इसी बीच पश्चिम बंगाल में निगम और निकाय चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है दुर्गा पूजा के पहले कोलकाता नगर निगम के अलावा दूसरे निकायों के चुनाव करा लिए जाएंगे.
अगर दुर्गा पूजा के पहले कोलकाता नगर निगम और नगर निकाय चुनाव होते हैं तो यह टीएमसी और बीजेपी के लिए करीब पांच महीने के दौरान दूसरी बड़ी भिड़ंत होगी. इसके पहले 2 मई को पश्चिम बंगाल चुनाव का रिजल्ट निकला था, जिसमें टीएमसी ने प्रचंड जीत हासिल करके बीजेपी के दो सौ से ज्यादा सीट जीतने के दावों की हवा निकाल दी थी. इस साल अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में दुर्गा पूजा है. उसके पहले नगर निगम और निकाय के चुनाव कराने की सरगर्मी भी बढ़ गई है.
सूत्रों की मानें तो राज्य चुनाव आयोग ने राज्य सरकार से एक महीने के भीतर 112 नगरपालिका और 2,675 वार्ड में चुनाव के लिए तैयार रहने की जानकारी दी है. कोलकाता नगर निगम में एक दिन में चुनाव कराने पर विचार किया जा रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के अनुमानों का भी ख्याल रखा जा रहा है. खास बात यह है अभी नगर निगम और नगर निकाय के चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इसके बावजूद बीजेपी-टीएमसी तैयारियों में जुटी है.
Also Read: पेगासस पर ममता सरकार को SC से नोटिस, जांच आयोग गठन पर मांगा जवाब, 25 अगस्त को अगली सुनवाई
बंगाल की सात विधानसभा सीट (जंगीपुर, शमशेरगंज, खड़दह, भवानीपुर, दीनहाटा, शांतिपुर और गोशाबा) पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान का भी इंतजार है. यहां जिक्र करना जरूरी है कि शांतिपुर और दीनहाटा विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायकों जगन्नाथ सरकार और निशिथ प्रमाणिक ने सांसद बने रहने की इच्छा जताई थी. इसके बाद विधायक पद से दोनों ने इस्तीफा भी दिया था. निशिथ प्रणाणिक को मोदी कैबिनेट में भी शामिल किया गया है. नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी चुनाव हार चुकी हैं. उनके भवानीपुर से टीएसमी उम्मीदवार बनने की खबर है. अगर संविधान के हिसाब से देखें तो छह महीने के अंदर उपचुनाव नहीं होते हैं तो ममता बनर्जी सीएम पद पर नहीं रह सकती हैं. यही कारण है उपचुनाव जल्द कराने का भी इंतजार जारी है.