20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागपुरी एक्ट्रेस रिया कुमारी हत्याकांड : हथियार मुहैया कराने वाला मोहित रांची से गिरफ्तार

ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस हत्याकांड में मोहित कुमार को रांची से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मोहित ने ही वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराया था. हत्याकांड में ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी के पति प्रकाश कुमार और देवर संदीप कुमार पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं.

हावड़ा, कुंदन झा. झॉलीवुड अभिनेत्री इशा आलिया उर्फ रिया कुमारी हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी हुई है. ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने इस हत्याकांड में एक आरोपी को झारखंड की राजधानी रांची से गिरफ्तार किया है. इस तीसरे आरोपी का नाम मोहित कुमार है. पिछले दिनों अपने पति और बेटी के साथ मार्केटिंग करने के लिए कोलकाता जा रही नागपुरी एक्ट्रेस रिया कुमारी उर्फ इशा आलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

मोहित कुमार को हावड़ा पुलिस ने रांची से किया गिरफ्तार

ग्रामीण हावड़ा की पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस हत्याकांड में मोहित कुमार को रांची से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मोहित ने ही वारदात को अंजाम देने के लिए हथियार मुहैया कराया था. शुक्रवार सुबह आरोपी को लेकर बंगाल पुलिस हावड़ा जिला के उलुबेड़िया पहुंची और अदालत में पेश किया. पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

ईशा आलिया के पति और देवर पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

मालूम हो कि इस हत्याकांड में ईशा आलिया उर्फ रिया कुमारी के पति प्रकाश कुमार और देवर संदीप कुमार पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. दोनों भाई अभी जेल हिरासत में हैं. उल्लेखनीय है कि 28 दिसंबर की सुबह रांची से कोलकाता आने के दौरान बागनान के महिषरेखा ब्रिज के पास ईशा आलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. ईशा अपने पति और ढाई साल की बेटी के साथ कार से आ रही थी.

Also Read: अभिनेत्री इशा आलिया हत्याकांड: पति ने ही मारी थी गोली, भाई ने लगाया गंभीर आरोप

विरोधाभासी बयान के बाद पुलिस ने रिया के पति को किया था गिरफ्तार

ईशा आलिया की हत्या के बाद उसके पति ने पुलिस को बताया था कि छिनताईबाजों ने उसकी पत्नी की हत्या कर दी है. लेकिन, लगातार पूछताछ के दौरान उसने कई विरोधाभासी बयान दिये, जिसकी वजह से पुलिस को उस पर शक हुआ. पुलिस ने शक के आधार पर रिया के पति को गिरफ्तार कर लिया. बाद में रिया के देवर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. अब रांची के ही मोहित को गिरफ्तार किया गया है, जो इस हत्याकांड में तीसरी गिरफ्तारी है.

Also Read: पति और बेटी के साथ कोलकाता जा रही झारखंड की नागपुरी एक्ट्रेस-सिंगर की गोली मारकर हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें