चर्चा में बागी विधायक का नाम किया शामिल, भड़की भाजपा
एक प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके पार्टी के विधायक सुमन कांजीलाल का नाम शामिल किये जाने का कड़ा विरोध जताते हुए सदन से भाजपा ने वाॅकआउट किया.
विधानसभा के अंदर व बाहर जमकर किया प्रदर्शन
संवाददाता, कोलकाता
भाजपा विधायकों ने सोमवार को विधानसभा में उत्तर बंगाल में बाढ़ की रोकथाम से संबंधित एक प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके पार्टी के विधायक सुमन कांजीलाल का नाम शामिल किये जाने का कड़ा विरोध जताते हुए सदन से वाकआउट किया. भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष ने यह मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर 2021 में विधायक चुने गये कांजीलाल तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. चर्चा में भाग लेने वाले सदस्यों की सूची में भाजपा विधायक के तौर पर कांजीलाल का नाम शामिल किये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए घोष ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि भाजपा विधायक दल ने चर्चा में भाग लेने के लिए उनका नाम नहीं भेजा था. इस पर अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि उन्होंने चर्चा में भागीदार के रूप में कांजीलाल का नाम शामिल करने की अनुमति दी है. इसके बाद भाजपा विधायक अपनी सीटों से खड़े हो गये और नारेबाजी करते हुए सदन से वाकआउट कर गये. भाजपा विधायकों ने विधानसभा के बाहर भी इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया.
विधानसभा के बाहर भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज हम विधानसभा में प्रस्ताव पर चर्चा करना चाहते थे. विपक्ष को बोलने के लिए 60 मिनट दिया गया, लेकिन सूची में भाजपा विधायक के रूप में सुमन कांजीलाल का नाम शामिल कर दिया.
वह भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतकर तृणमूल में शामिल हो चुके हैं. भाजपा विधायक के तौर पर उनका नाम कैसे शामिल किया गया? स्पीकर हमें सुनने को ही तैयार नहीं हैं. यह मनमानी स्वीकार्य नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है