राज्यपाल ने की गौरबंग यूनिवर्सिटी के कुलपति के नाम की घोषणा

पवित्रा चट्टोपाध्याय को गौरबंग विवि का कुलपति नियुक्त किया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 12:21 AM

कोलकाता. राज्य सरकार के प्रस्ताव के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने गौरबंग विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम की घोषणा की. पवित्रा चट्टोपाध्याय को गौरबंग विवि का कुलपति नियुक्त किया है. वह बर्दवान विश्वविद्यालय की रसायन विज्ञान की प्रोफेसर हैं. अब से वह गौरबंग यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी संभालेंगी. यूनिवर्सिटी के आचार्य यानी चांसलर आनंद बोस ने इस सप्ताह भास्कर गुप्ता को जादवपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया था. भास्कर गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार विभाग में प्रोफेसर हैं. इस बार गौरबंग विश्वविद्यालय के कुलपति की भी नियुक्ति की गयी है. राज्य द्वारा भेजी गयी सूची में से राज्यपाल की लगातार कुलपति नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.

ध्यान रहे, पिछले कुछ महीनों से सरकारी विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति को लेकर राज्य और राजभवन के बीच खींचतान चल रही है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा. देश की सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया कि छह विश्वविद्यालयों में जल्द ही कुलपतियों की नियुक्ति की जाये. सुप्रीम का निर्देश है कि यह नियुक्ति राज्य द्वारा भेजी गयी सूची से की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version