profilePicture

राज्य सरकार ने सौंपी रिपोर्ट

राज्य सरकार ने सौंपी रिपोर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:26 PM
an image

नंदीग्राम : भाजपा महिला कर्मी की हत्या का मामला कोलकाता. लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान के ठीक दो दिन पहले तमलुक लोकसभा क्षेत्र के नंदीग्राम में भाजपा महिला कार्यकर्ता रतिबाला आरि की हत्या कर दी गयी थी और परिजनों ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. इस मामले में राज्य सरकार ने शुक्रवार को कलकत्ता हाइकोर्ट में रिपोर्ट सौंपी. शुक्रवार को हाइकोर्ट की न्यायाधीश अमृता सिन्हा की एकल पीठ पर मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के वकील ने जांच की स्थिति और प्रगति पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद अदालत ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी और अगली सुनवाई 23 जुलाई को निर्धारित की है. गौरतलब है कि भाजपा की महिला कार्यकर्ता रतिबाला आरि की हत्या 23 मई को नंदीग्राम में हुई थी, जहां घटना के दो दिन बाद यानी 25 मई को तमलुक लोकसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे. नंदीग्राम के विधायक और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस घटना के बाद दावा किया कि यह हत्या तमलुक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अपरिहार्य हार के डर से की गयी थी. उन्होंने इसके लिए सीधे तौर पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में पल रहे अपराधियों पर आरोप लगाया था और घटना की सीबीआइ जांच की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version