19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Narendra Modi : कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल का कल उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बंगाल के लोगों के देंगे बड़ी सौगात.ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना देश की पहली मेट्रो लाइन है जो नदी के नीचे से होते हुए गुजरेगी. कोलकाता के लोगों को लिए यह बहुप्रतिक्षीत परियोजना है. जिसका इंतजार कोलकाता वासी काफी बेसब्री से कर रहे हैं. यह सपना 6 मार्च को पुरा होने जा रहा है.

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) एक बार फिर 6 मार्च को बंगाल आ रहे हैं और यहां के लोगों को बड़ी सौगात देने वाले है. प्रधानमंत्री नदी के नीचे से गुजरने वाली मेट्रो लाइन ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना में ट्रेन परिचालन को हरी झंड़ी दिखाएंगे. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह 10.15 बजे कोलकाता में 15,400 करोड़ रुपये के शहरी मेट्रो कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

कई अन्य ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना का भी करेंगे उद्घाटन

इसमें कोलकाता वासियों की बहुप्रतिक्षीत मेट्रो ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना है. इस परियोजना की नदी के नीचे से गयी लाइन हावड़ा मैदान-एस्पलेनैड मेट्रो खंड के साथ ही प्रधानमंत्री कवि सुभाष-एयरपोर्ट परियोजना का कवि सुभाष-हेमंत मुखोपाध्याय मेट्रो खंड, जोका-बीबीडीबाग मेट्रो परियोजना का तारातला-माजेरहाट मेट्रो खंड का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे. मेट्रो रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा है ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना देश की पहली मेट्रो लाइन है जो नदी के नीचे से होते हुए गुजरेगी. कोलकाता के लोगों को लिए यह बहुप्रतिक्षीत परियोजना है. जिसका इंतजार कोलकाता वासी काफी बेसब्री से कर रहे हैं. यह सपना 6 मार्च को पुरा होने जा रहा है.

अंडरवॉटर मेट्रो हावड़ा और कोलकाता को आपस में जोड़ेगा

टनल हुगली नदी के अंदर बनाई गई 16.6 किमी दूरी की यह मेट्रो टनल इंजीनियरिंग का अद्भुत नमूना है. यह न सिर्फ एक नया ट्रांसपोर्टेशन मोड है बल्कि ट्रैफिक कंजेशन कम करने के साथ-साथ शहर में एयर पॉल्यूशन को भी कम करेगा. यह अंडरवॉटर मेट्रो हावड़ा और कोलकाता को आपस में जोड़ेगा. इसमें कुल छह स्टेशन हैं, जिनमें से तीन अंडरग्राउंड हैं.

West Bengal Breaking News Live : ममता बनर्जी ने घाटाल मास्टर प्लान को 2 साल के भीतर पूरा करने का दिया आश्वासन

520 मीटर दूरी को मेट्रो ट्रेन महज 45 सेकंड में होगी पूरी

कोलकाता मेट्रो का हावड़ा मैदान-एस्पलेनैड सेक्शन बेहद खास है, क्योंकि यह भारत का पहला अंडरवॉटर टनल है जो नदी के अंदर है. इसमें हावड़ा मेट्रो स्टेशन सबसे गहराई में बना स्टेशन है. कोलकाता हावड़ा मैदान-एस्पलेनैड सेक्शन के पूर्वी तरफ और पश्चिमी तरफ हावड़ा है. माना जा रहा है कि करीब हुगली नदी के अंदर की 520 मीटर दूरी को मेट्रो ट्रेन महज 45 सेकंड में पूरी कर लेगी.

16.55 किलोमीटर लंबे मेट्रो में है कुल 12 स्टेशन

16.55 किलोमीटर लंबे ईस्ट वेस्ट मेट्रो में है कुल 12 स्टेशन हैं. जबकि एस्प्लानेड से हावड़ा मैदान की लंबाई कुल 4.8 किमी. है. हावड़ा स्टेशन जमीन के नीचे का अब तक का सबसे गहरा स्टेशन होगा. यह जमीन से 33 मीटर नीचे है. अनुमान किया जा रहा है कि मेट्रो ट्रेन नदी के नीचे 520 मीटर की दूरी मात्र 45 सेकेंड में पूरी करेगा.जमीन के अंदर वाले स्टेशन हावड़ा मैदान, हावड़ा, न्यू महाकरण, एस्प्लानेड, सियालदह, फूलबगान और एलिवेटर पर टिका स्टेशन साल्टलेक सेक्टर पांच, करुणामयी, सेंट्रल पार्क, सिटी सेंटर, बंगाल केमिकल, साल्ट लेक स्टेडियम और साल्टलेक सेक्टर पांच मेट्रो स्टेशन हैं. इसमें एस्पलेनेड मेट्रो स्टेशन से सियालदह स्टेशन के मध्य तकनीकी दिक्कतों के कारण काम पुरा नहीं हो पाया है. आत्महत्याओं की घटनाओं को रोकने के लिए ईस्ट-वेस्ट मेट्रो स्टेशन के सभी स्टेशनों पर प्लेटफॉर्मों स्क्रीन डोर लगाया गया है.

Narendra Modi : दो दिवसीय दौरे पर कल बंगाल आयेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें