Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,‘नारी शक्ति’ बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विनाश में अहम भूमिका निभाएगी

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये विशाल कार्यक्रम इस बात का साक्षी है कि बीजेपी कैसे नारी शक्ति को विकसित भारत की शक्ति बना रहा है.

By Shinki Singh | March 7, 2024 6:37 AM
an image

Narendra Modi : पश्चिम बंगाल के बारसात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 9 जनवरी को भाजपा ने देश में ‘नारीशक्ति वंदन अभियान’ शुरू किया था, इस दौरान देश भर में लाखों स्वयं सहायता समूहों से संवाद किया गया. आज यहां पश्चिम बंगाल में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों का इतना विराट सम्मेलन हो रहा है. पीएम मोदी ने नारी शक्ति की वंदना करते हुए कहा कि मेरे देश की बहनें यही तो मोदी का परिवार हैं. मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का क्षण-क्षण इसी परिवार के लिए समर्पित है. जब मोदी को कोई कष्ट होता है तो यही माताएं-बहनें-बेटियां कवच बनकर खड़ी हो जाती हैं.

केंद्र में एनडीए की सरकार की वापसी देख अब इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गई है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “केंद्र में एनडीए की सरकार की वापसी देख अब इंडी गठबंधन के सारे नेता बौखला गए है इसलिए अब वे मोदी को गालियां देना शुरू कर दिया है. वे आजकल मेरे परिवार के बारे में पूछ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि मेरा खुद का परिवार नहीं है इसलिए मैं ‘परिवारवाद’ के खिलाफ बात कर रहा हूं. ये लोग मेरे परिवार के बारे में जानना चाहते हैं. मैं चाहता हूं कि ये ‘परिवारवादी’ हमारी सभा के साक्षी बनें और समझें कि यहां मौजूद सभी लोग मेरा परिवार है.

संदेशखाली का तूफान पश्चिम बंगाल के हर हिस्से में पहुंचेगा: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ” तुष्टिकरण और टोलाबाजों के दबाव में काम करने वाली तृणमूल सरकार कभी भी बहन बेटियों को सुरक्षा नहीं दे सकती. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की केंद्र सरकार है, जिसने बलात्कार और रेप जैसे संगीन अपराध के लिए फांसी की सजा तक की व्यवस्था की है. संकट के समय बहनें आसानी से शिकायत कर सकें, इसके लिए महिला हेल्पलाइन बनाई गई है. लेकिन तृणमूल सरकार इस व्यवस्था को यहां लागू नहीं होने दे रही है. ऐसी महिला विरोधी तृणमूल सरकार महिलाओं का कभी भला नहीं कर सकती. नारी शक्ति का यह अपमान केवल संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहेगा. पूरे बंगाल में संदेशखाली तूफान आएगा.

Exit mobile version