West Bengal : बारासात में आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे देश की नारी शक्ति का वंदन

West Bengal : सभा से पहले प्रधानमंत्री दमदम से रोड शो करते हुए सभास्थल पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि भाजपा की योजना मोदी की सभा में संदेशखाली की कुछ पीड़ित महिलाओं को भी शामिल करना है. महिलाओं को सीधे प्रधानमंत्री से मिलने का भी कार्यक्रम है.

By Shinki Singh | March 6, 2024 11:57 AM

अंतरराष्ट्रीय नारी दिवस से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) बारासात में आयोजित सभा से देशभर की नारी शक्ति का वंदन करेंगे. यह भी संभव है कि वह संदेशखाली के दोषियों का मर्दन भी करेंगे. लोगों कहना है कि पिछले दो चुनावी सभाओं में पीएम ने संदेशखाली की पीड़ित मां-बहनों की चर्चा करते हुए उन्हें न्याय दिलाने की बात कही थी. छह मार्च को बारासात के कचहरी मैदान में आयोजित सभा में देशभर से 6 हजार महिलाएं वर्चुअली जुड़ेंगी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/03/WhatsApp-Video-2024-03-06-at-11.54.44.mp4

देशभर से 6000 महिलाएं वर्चुअली जुड़ेंगी

सभा से पहले प्रधानमंत्री दमदम से रोड शो करते हुए सभास्थल पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि भाजपा की योजना मोदी की सभा में संदेशखाली की कुछ पीड़ित महिलाओं को भी शामिल करना है. महिलाओं को सीधे प्रधानमंत्री से मिलने का भी कार्यक्रम है. प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि बारासात में होने वाली भाजपा की सभा राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होगा. इस सभा में देशभर से 6000 महिलाएं वर्चुअली जुड़ेंगी.

Next Article

Exit mobile version