Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, रायगंज का उत्साह ये बता रहा है कि बंगाल में ये नया साल नई आशा लेकर आया है.आज हर कोई यही कह रहा है कि 4 जून 400 पार.फिर एक बार मोदी सरकार. इसके साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा तृणमूल 100 दिन के काम का पैसा नहीं दे रही है. वे बंगाल को गरीब रखना चाहती हैं ताकि उनका कारोबार फले-फूले.यहां ठग, ठग ही सारे फैसले लेते हैं. ममता बनर्जी की सरकार बंगाल का विकास नहीं चाहती हैं. भाजपा सरकार बंगाल के गरीबों को मफ्त राशन दे रही है ताकि गरीब के घर का चूल्हा बुझे न और बच्चे भूखे न सोए.
बंगाल के विकास के लिए वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों का होगा विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अगले 5 वर्षों के लिए मोदी की गारंटी है, पीएम आवास योजना के तहत 3 करोड़ गरीबों को घर मिलेंगे. बंगाल के विकास के लिए वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों का विस्तार होगा. 70 वर्ष से अधिक आयु के हर बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा.
ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं : पीएम माेदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,” ममता दीदी की सरकार में हमारी बहनें और माताएं सुरक्षित नहीं हैं.संदेशखाली की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. बंगाल की महिलाओं को टीएमसी नेताओं के हाथों अत्याचार सहना पड़ा.कभी अपने समृद्ध साहित्य और संस्कृति के लिए मशहूर बंगाल अब संदेशखाली के लिए बदनाम है.