गृहमंत्री अमित शाह से बंगाल के राज्यपाल ने की मुलाकात, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक

Bengal news, Kolkata news : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit shah) से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने सोमवार (20 जुलाई, 2020) को केंद्रीय अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें बंगाल की परिस्थितियों के बारे में अवगत कराया. राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था चिंताजनक है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 9:23 PM
an image

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit shah) से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) ने सोमवार (20 जुलाई, 2020) को केंद्रीय अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें बंगाल की परिस्थितियों के बारे में अवगत कराया. राज्यपाल ने केंद्रीय गृह मंत्री से कहा कि पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था चिंताजनक है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का गैर संवेदनशील रूख सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी मुद्दे पर राज्य सरकार संवाद नहीं करना चाहती है. बंगाल में राजनीतिक पार्टियों के खिलाफ अराजकता का माहौल है. सत्तारूढ़ पार्टी विरोधी पार्टियों को निशाना बना रही है. इससे यहां कानून व्यवस्था का हाल काफी चिंताजनक है.

Also Read: बंगाल में अब हफ्ते में 2 दिन रहेगा संपूर्ण लॉकडाउन, हर हफ्ते बैठक कर तय होंगे दिन

राज्यपाल ने केंद्रीय गृहमंत्री से कहा कि पिछले एक साल से बंगाल के राज्यपाल हैं. लेकिन, एक साल के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर उनका अनुभव काफी निराशाजनक है. साथ ही राज्यपाल ने बंगाल में बढ़ते कोविड-19 के मामले पर भी चिंता जाहिर की.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लॉकडाउन को नियमों को यहां सही प्रकार से लागू नहीं करवा पा रही है, जिसकी वजह से कोविड-19 के मामले एवं इससे मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि एक राज्यपाल के रूप में वह राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, वह हमेशा ही राज्य का हित चाहते हैं. लेकिन, राज्य सरकार उनसे संवाद ही नहीं करती.

राज्यपाल ने आगे कहा कि अम्फन चक्रवात के बाद राहत सामग्री के वितरण में भी काफी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. राहत सामग्री की लूट हुई है. ऐसे कई मामले सामने आये हैं जहां राहत सामग्री ऐसे लोगों में बांटी गयी है जिनके घरों को कोई नुकसान नहीं हुआ था. सत्तारूढ़ पार्टी ने अपने ही पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. इसके खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन तक किया.

राज्यपाल ने गृह मंत्री से इस ओर ध्यान देने की अपील की. इसके साथ ही राज्यपाल ने गृह मंत्री के समक्ष कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में परीक्षा के संबंध में यूजीसी द्वारा जारी किये गाइडलाइन पर भी चर्चा की. उन्होंने गृहमंत्री से इस संबंध में हस्तक्षेप कर छात्रों के हित में पहल करने का आवेदन किया.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version