कोलकाता.
कोलकाता प्रेस क्लब में माकपा केंद्रीय कमेटी के सदस्य शमिक लाहिड़ी और दक्षिण कोलकाता से माकपा के टिकट पर चुनाव लड रही सायरा हलीम की मौजूदगी में इंडियन नेशनल लीग (आइएनएल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने एलान किया कि वह लोकसभा चुनाव में वाममोर्चा व कांग्रेस के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे. मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि वह केरल में माकपा के साथ मिल कर लगातार दूसरी बार सरकार चला रहे हैं. उन्हाेंने कहा : हमने केरल की राजनीति की परिपाटी को बदल दिया है. वहां एक बार कांग्रेस, तो दूसरी बार वामपंथियों की सरकार बनती थी. लेकिन इस बार खतरा राष्ट्रीय स्तर पर है. फासीवादी ताकतों ने जिस तरह से पिछले 10 वर्षों से देश को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, उससे छुटकारा दिलाना बेहद जरूरी है. इसलिए वे लोग देश भर में भाजपा के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद समेत बंगाल के अन्य हिस्सों में जिस तरह से जमीनी स्तर पर उनके समर्थक वामपंथी उम्मीदवारों व कांग्रेस के लोगों को जिताने का काम किया है. वैसे ही राज्य की बाकी सीटों पर होने वाले चुनाव में इंडियन नेशनल लीग के कार्यकर्ता अपनी भूमिका निभायेंगे. ममता बनर्जी के बारे में आइएनएल ने कहा कि वह आज भले ही सार्वजनिक रूप से भाजपा का विरोध कर रही हैं, लेकिन मौका मिलते ही वह भाजपा खेमे में नहीं जायेंगी, इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता. बंगाल में भाजपा को लाने वाला कोई और नहीं, खुद ममता बनर्जी हैं, इसलिए उनके भाजपा विरोधी होने पर लोगों को भरोसा नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है