प्रकृति भी हंसना चाहती है, उसे नुकसान न पहुंचाएं: मुख्यमंत्री

विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन सोमवार को विधानसभा परिसर में वार्षिक वन महोत्सव मनाया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 1:52 AM

सीएम का दावा- सुंदरवन व अन्य समुद्र तटवर्ती क्षेत्रों में 20 करोड़ से अधिक मैंग्रोव के पौधे लगाये गये

संवाददाता, कोलकाता

विधानसभा में मानसून सत्र के अंतिम दिन सोमवार को विधानसभा परिसर में वार्षिक वन महोत्सव मनाया गया, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी, उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी, कोलकाता के मेयर व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, वन मंत्री बीरबाहा हांसदा समेत सभी मंत्री व तृणमूल के अन्य विधायक गण उपस्थित थे. इस अवसर पर कोलकाता में कई देशों के डिप्टी हाइ कमीशन के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

मौके पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने लोगों से हरियाली बचाने की अपील करते हुए कहा कि प्रकृति हम सभी की रक्षा करती है. प्रकृति व पेड़-पौधों को क्षति नहीं पहुंचाने का आह्वान करते हुए ममता ने कहा कि वह भी हम लोगों की तरह हंसना चाहती है, इसलिए उसे किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचायें.

ममता ने इस दौरान यह दावा किया कि सुंदरवन व अन्य समुद्र तटवर्ती क्षेत्रों में राज्य सरकार द्वारा 20 करोड़ से अधिक मैंग्रोव के पौधे लगाए गये हैं. यह एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने 2011 में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से राज्य में वन क्षेत्रों का काफी विस्तार होने का भी दावा किया. ममता ने इस बात पर जोर दिया कि सिर्फ पौधा लगा देने से नहीं होगा, बल्कि हमें इसकी देखभाल व रक्षा भी करनी होगी.

उन्होंने हर व्यक्ति से अपने घर या आसपास पौधारोपण करने की अपील की. बता दें कि विधानसभा में हर साल यह वन महोत्सव आयोजित होता है. समारोह में वन विभाग की तरफ से सभी मंत्रियों, विधायकों व अन्य लोगों के बीच पौधे भी बांटे गये. विधानसभा सचिवालय की तरफ से हर साल की तरह मुख्य विपक्षी भाजपा के सदस्यों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया था. हालांकि विपक्षी दल के सदस्य कार्यक्रम से दूर रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version