पश्चिम बंगाल : संदेशखाली जा रहे नौशाद सिद्दीकी को साइंस सिटी के समीप पुलिस ने किया गिरफ्तार

आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी को पुलिस ने साइंस सिटी के पास रोका. तीखी बहस के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक विधायक को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

By Shinki Singh | February 27, 2024 12:34 PM
an image

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संकटग्रस्त संदेशखाली जा रहे आईएसएफ के विधायक नौसाद सिद्दीकी (Nawsad Siddique) को यहां साइंस सिटी इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सिद्दीकी को निवारक कानूनों के तहत गिरफ्तार किया गया है.जिला प्रशासन ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संदेशखाली के संवेदनशील इलाकों में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. सिद्दीकी ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों गिरफ्तार किया है. यह संदेशखाली से कई किलोमीटर दूर है. मैं संदेशखाली के ग्रामीणों से मिलने के लिए वहां जा रहा था. मैंने कोई नियम या कानून नहीं तोड़ा.

आईएसएफ विधायक को लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया

सिद्दीकी ने कहा कि उनकी संदेशखाली में दो कार्यक्रम आयोजित करने की योजना थी.आईएसएफ विधायक को लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया. विधायक ने पूछा, लेकिन संदेशखाली से लगभग 62 किमी दूर धारा 144 का उल्लंघन करना कैसे संभव है. राज्य के दो मंत्रियों पार्थ भौमिक और सुजीत बसु को संदेशखाली जाने से क्यों नहीं रोका गया. पुलिस के साथ तीखी बहस के बाद आईएसएफ विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक विधायक को धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

संदेशखाली हिंसा पर ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा- शेख शाहजहां को नहीं बचा रही टीएमसी

Exit mobile version