26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में डेंगू के मामलों में वृद्धि, पर स्थिति चिंताजनक नहीं

क्षिणी पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

दक्षिण बंगाल के पांच जिलों में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिणी पश्चिम बंगाल के पांच जिलों में डेंगू के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. इन जिलों में 20 जुलाई तक डेंगू के 100 से अधिक मामले सामने आये हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि अधिकारी ने दावा किया कि स्थिति चिंताजनक नहीं है. जानकारी के अनुसार, उत्तर 24 परगना में डेंगू के सबसे अधिक 268 मामले सामने आये हैं. दक्षिण बंगाल के अन्य जिले, जहां डेंगू के सर्वाधिक मामले सामने आये हैं, उनमें मुर्शिदाबाद में 224, हुगली में 181 और कोलकाता से 152 शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि उत्तर बंगाल के मालदा में भी करीब 230 डेंगू के मामले सामने आये हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल में डेंगू की स्थिति चिंताजनक नहीं है. यह मच्छर जनित बीमारी मानसून के मौसम में पनपती है और इसके बाद चरम पर पहुंच जाती है. इस साल डेंगू के मामलों की संख्या तुलनात्मक रूप से कम है. उन्होंने दावा किया कि बंगाल में डेंगू संक्रमण का ग्राफ पिछले साल की तुलना में काफी कम है.

अधिकारी ने बताया कि लेकिन, पिछले कुछ हफ्तों में मुख्य रूप से कई जिलों में लगातार हो रही बारिश और इससे होने वाले जल जमाव के कारण डेंगू के मामलों में उछाल आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें