एनसीडब्ल्यू ने आयोग से बंगाल में टीम भेजने की मांगी अनुमति
रेखा शर्मा ने यह अनुरोध आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखा है, जिसमें संदेशखाली सहित बंगाल के अन्य क्षेत्रों में चुनावों के बाद महिलाओं के खिलाफ पुलिस की ज्यादती और अत्याचार की चिंताओं को रेखांकित किया गया है.
कोलकाता. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई कथित हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए अपनी टीम वहां भेजने की अनुमति निर्वाचन आयोग से मांगी है. रेखा शर्मा ने यह अनुरोध आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को एक पत्र लिखा है, जिसमें संदेशखाली सहित बंगाल के अन्य क्षेत्रों में चुनावों के बाद महिलाओं के खिलाफ पुलिस की ज्यादती और अत्याचार की चिंताओं को रेखांकित किया गया है. रेखा शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों के हनन और सुरक्षात्मक कानून लागू नहीं किये जाने से संबंधित मुद्दों की निगरानी और जांच करने के एनसीडब्ल्यू के अधिकार को रेखांकित करते हुए इन मुद्दों के समाधान की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने अपने पत्र में एनसीडब्ल्यू दल के दौरे को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग की आचार संहिता से छूट का अनुरोध किया. रेखा शर्मा ने कहा कि उनके नेतृत्व में एनसीडब्ल्यू दल जमीनी स्तर पर जांच करने और प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का इरादा रखता है. लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद सोमवार को भाजपा ने संदेशखाली सहित दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर धमकाने और हमले करने के आरोप लगाये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है