राजग की स्थिति कमजोर, इंडिया गठबंधन एकजुट : अभिषेक
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बुधवार को नयी दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए.
संवाददाता, कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी बुधवार को नयी दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल हुए. कोलकाता से दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को बैठक में शामिल होने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की ओर से निमंत्रण मिला. उन्होंने कहा: पहले हमें बैठक करने दीजिये. लौटने के बाद मैं बैठक का विवरण आपके (मीडिया) साथ साझा करूंगा. गौरतलब है कि बुधवार शाम को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई. अभिषेक बनर्जी ने कहा : जनता के फैसले ने साबित कर दिया है कि राजग की स्थिति कमजोर है, जबकि ‘इंडिया’ गठबंधन एकजुट है.
उन्होंने कहा कि एक महीने पहले तक भाजपा नेता पश्चिम बंगाल में लोगों से कह रहे थे कि पार्टी को 30 लोकसभा सीटें दीजिए और इससे प्रदेश में तृणमूल कांग्रेस की सरकार गिर जायेगी. अब विडंबना देखिये. मैं भाजपा नेताओं से कहूंगा कि वे इस तरह की और भविष्यवाणियां करें. भाजपा ने भविष्यवाणी की थी कि उसे 30 सीटें मिलेंगी और हमें 29 सीटें मिलीं. उन्होंने कहा कि नयी दिल्ली में पंजाब, बिहार, तमिलनाडु, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों से नेता पहुंच रहे हैं. सभी के साथ बैठक में बात होगी. उनका कहना था कि भाजपा के नेता जितनी बड़ी बातें करेंगे, इससे तृणमूल को ही लाभ होगा. इसके पहले विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने 200 पार का नारा लगाया था, लेकिन जब नतीजे आये तो तृणमूल 200 पार हो गयी थी. किंगमेकर को लेकर पूछे जाने पर अभिषेक ने कहा कि कोई किंगमेकर नहीं है. लोकतंत्र में कोई किंगमेकर है तो वह जनता है. मंगलवार को ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि इंडिया गठबंधन की बैठक में वह शामिल नहीं हो सकेंगी. तृणमूल की ओर से अभिषेक बनर्जी हिस्सा लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है