आग लगने से करीब 40 दुकानदारों की छिनी रोजी-रोटी

रानीगंज रेल स्टेशन के समीप कुमार बाजार इलाके में स्थित चीन कोठी क्षेत्र के सर्कस मैदान के सब्जी मार्केट में रविवार दोपहर को भयानक आग लगने से देखते ही देखते लगभग 40 दुकानें जल गयीं

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 1:20 AM

रानीगंज. रानीगंज रेल स्टेशन के समीप कुमार बाजार इलाके में स्थित चीन कोठी क्षेत्र के सर्कस मैदान के सब्जी मार्केट में रविवार दोपहर को भयानक आग लगने से देखते ही देखते लगभग 40 दुकानें जल गयीं. आग की वजह से सब्जी मार्केट के दुकानदारों को लाखों रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. उल्लेखनीय है कि 2019 के कोरोना काल में भीड़-भाड़ से बचने के लिए यहां पर अस्थाई रूप से सब्जी मार्केट को स्थानांतरित किया गया था. तब यह कहा गया था कि यह अस्थाई बंदोबस्त है, लेकिन तब से लेकर अब तक यहां पर यह सब्जी मार्केट चल रहा है. वर्तमान में यहां लगभग 150 होलसेल और खुदरा सब्जी की दुकानें हैं. रविवार दोपहर को जब लगभग सभी सब्जी विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद कर घर गये हुए थे, उस समय ही अचानक इस मार्केट में आग लग गयी. जिससे तकरीबन 35 से 40 दुकानें जलकर राख हो गयीं. एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान में खाना खा रहे थे तब उन्होंने काला धुआं निकलते देखा. जब वह बाहर आये तो देखा कि सब्जी मार्केट के दूसरे हिस्से में आग लग गयी है. आग लगने का कारणों के संबंध में अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवत: दुकान के पीछे जंगल के हिस्से में किसी ने जलती हुई बीड़ी या सिगरेट फेंकी होगी. बांस ,बोरी तथा पुवाल की बनी दुकानों के कारण तथा तेज हवा के से आग की लपटों ने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया. तुरंत फायर ब्रिगेड तथा रानीगंज पुलिस को खबर की गयी. लेकिन सड़क जाम होने की वजह दमकल को आने में थोड़ी देर हुई. तब तक लगभग ये दुकानें जल चुकी थीं. हालांकि फायर ब्रिगेड का एक ही इंजन मौके पर पहुंचा. जब तक दमकल के कर्मी यहां पर पहुंचते सब्जी मार्केट की कई दुकानें जलकर राख हो चुकी थीं. उन्होंने कहा कि यहां पानी का बंदोबस्त नहीं है.अगर पानी की व्यवस्था होती तो शायद नुकसान इतना बड़ा नहीं होता. प्रशासन से दुकानदारों ने सहायता का अनुरोध किया है. वहीं एक और दुकानदार नन्हे साव ने कहा कि वह कुछ देर पहले ही खाना खाने के लिए गये थे. फिर उन्हें जानकारी मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है. आकर देखा तो दुकान में रखी सारी कच्ची सब्जियां जलकर राख हो गई हैं. उन्होंने कहा कि उनकी दुकान में तकरीबन 60 से 70 हजार रुपये की सब्जियां थीं. विक्रेता दिलीप चौधरी ने बताया की उनकी दुकान में रखीं लगभग डेढ़ लाख रुपये की सब्जियां जल गयीं हैं. इसके अलावा दो कंप्यूटर और एक पंखे भी जल गये. इसके अलावे अशोक साव,असरफ खान,अमर सिंह, टूटू साव, चंदन गोप, राहुल भकत, मंटू राउत, मो शाहिद आदि की दुकानें जल गयीं. घटना की जानकारी पाकर रानीगंज बोरो दो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, रानीगंज टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के पूर्व अध्यक्ष इंतखाब खान, पूर्व विधायक रुनु दत्ता उपस्थित हुए. रुनु दत्ता ने कहा कि गर्मी में आग लगने की आशंका बनी रहती है. हालांकि उन्होंने इसके पीछे किसी की शरारत होने की आशंका से इनकार किया और कहा कि यह एक दुर्घटना है. बोरो चेयरमैन मुज्जमिल शहजादा ने यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया है. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रोहित खेतान,उपाध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया,सचिव अरूमय कुंडू ने पहुंच कर पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की. रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अपने स्तर से हर संभव इस दुकानदारों का सहयोग करने का आश्वासन दिया है. आसनसोल लोकसभा के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी भी इस स्थान पर पहुंचे ,जहां पहले से ही मौजूद रानीगंज के बोरो चैयरमेन मुजम्मिल शहजादा मौजूद थे एवं देखते-देखते दोनों पक्षों के कार्यकर्ता एक दूसरे से वाद विवाद में उलझ गये. नौबत धक्का -मुक्की तक जा पहुंची. इस दौरान मुजम्मिल शहजादा और वंश गोपाल चौधरी में भी तू तु -मैं मैं हुआ.

Next Article

Exit mobile version