आपदा की स्थिति में पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत : दिलीप
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर की गोबिंदपुर ग्राम पंचायत के गुणराजपुर ग्राम में छुट्टियां बिताने गये हैं.
अग्निमित्रा के बयान पर किया कटाक्ष : ये बातें मूर्खों जैसी प्रतिनिधि, बशीरहाट . लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर की गोबिंदपुर ग्राम पंचायत के गुणराजपुर ग्राम में छुट्टियां बिताने गये हैं. शनिवार सुबह वहां मछली पकड़ने के दौरान उन्होंने मेदिनीपुर निर्वाचन क्षेत्र से पराजित भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पाॅल के बयान पर कटाक्ष किया. शुक्रवार को अग्निमित्रा ने कहा था कि वह दिलीप घोष से केवल 10 हजार वोट ही कम पायी हैं. इस प्रसंग पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में दिलीप घोष ने कहा कि वोट को इस तरह से नहीं मापा जा सकता है. वोटों को प्रतिशत के रूप में मापा जाता है. जहां हर साल 50 हजार से एक लाख वोट बढ़ रहे थे, वहां ऐसा रिजल्ट कैसे हुआ? ये बातें मूर्खों जैसी हैं. उन्होंने पार्टी के नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि आपदा की स्थिति में पीछे मुड़ कर देखने की जरूरत है. कसर तो रही है. यह अब सभी को सोचना होगा कि ऐसा क्यों हुआ. हालांकि, दिलीप घोष केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की स्थिरता को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा : अटलजी छह साल तक सरकार चलाये. गठबंधन सरकार चलाने की रणनीति भाजपा जानती है. पुराने सहयोगी कई वर्षों से साथ हैं. सरकार बनी रहेगी. हालांकि, जिस आत्मविश्वास के साथ सरकार ने तब काम किया था, उसे अब थोड़ी चिंता के साथ काम करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है