Loading election data...

WB News : पानागढ़ बाजार हाइ स्कूल में 11वीं के लिए भर्ती जल्द

पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) में 11वीं कक्षा के लिए भर्ती के मुद्दे पर सोमवार को प्रबंधन कमेटी, प्रधान शिक्षक व विद्यार्थियों की अहम बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि जल्द ही स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होगा. बैठक में विद्यालय के प्रधान शिक्षक जयंत कुमार पांडा, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह उर्फ किप्पा, सहायक शिक्षक विभाष शर्मा के साथ ही छात्र-छात्राओं को अभिभावक और पानागढ़ के कुछ प्रबुद्ध लोग मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 5:34 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ बाजार हिंदी हाइ स्कूल (एचएस) में 11वीं कक्षा के लिए भर्ती के मुद्दे पर सोमवार को प्रबंधन कमेटी, प्रधान शिक्षक व विद्यार्थियों की अहम बैठक हुई, जिसमें तय हुआ कि जल्द ही स्कूल में 11वीं कक्षा के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होगा. बैठक में विद्यालय के प्रधान शिक्षक जयंत कुमार पांडा, विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह उर्फ किप्पा, सहायक शिक्षक विभाष शर्मा के साथ ही छात्र-छात्राओं को अभिभावक और पानागढ़ के कुछ प्रबुद्ध लोग मौजूद थे. अभिभावकों ने कहा कि स्कूल में उच्च माध्यमिक स्तर की पढ़ाई जारी रहनी चाहिए. स्कूल प्रबंधन को एडमिशन फॉर्म जल्द करके भर्ती प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. विद्यालय प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह उर्फ किप्पा ने कहा कि वे लोग विद्यालय से उच्च माध्यमिक स्तर को खत्म नहीं होने देंगे. लोगों के सहयोग और सकारात्मक सोच व ऊर्जा के साथ इस दिशा में काम किया जायेगा. स्कूल में उच्च माध्यमिक स्तर को चलाने के लिए नयी कमिटी बनायी गयी है. स्कूल में तदर्थ (एडहॉक) आधार पर छह शिक्षकों को रखने का फैसला हुआ है. अभिभावक संतोष कुमार ने कहा कि विद्यालय में 10वीं पास बच्चों का कैसे दाखिला होगा, इस बाबत स्पष्ट रूप से बताया जाये. ताकि हमलोग उसके अनुरूप आगे बढ़ सकें. एक अन्य अभिभावक सम्राट सिंह ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक के रवैये पर सवाल उठाया. 10वीं उत्तीर्ण बच्चों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाये. इसी तरह सत्य प्रकाश केशरी ने कहा कि एडहॉक शिक्षक रख कर विद्यालय में कक्षा 11 की पढ़ाई शुरू की जाये. इसमें कम से कम छह शिक्षक लगेंगे. इस पर चार लाख रुपये का खर्च आने की बात कही जा रही है. इसके अलावा बिजली बिल, नाइट गार्ड आदि पर अलग खर्च होगा. स्कूल प्रबंधन कमिटी उक्त फंड को छात्र छात्राओं के अभिभावकों से जुटायेगी. उक्त बैठक दो दिन चली. स्कूल के पूर्व छात्र रमन शर्मा ने कहा कि सरकारी फीस के अलावा कुछ अतिरिक्त अवदान मिलने पर अतिरिक्त शिक्षकों को रखना होगा. इस संबंध में जल्द ही विज्ञप्ति जारी की जाये. एक अन्य अभिभावक धर्मेंद्र शर्मा ने इल्जाम लगाया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक व प्रबंधन नहीं चाहते कि कक्षा 11 से पढ़ाई शुरू होगा. लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जायेगा. बैठक में अन्य कई अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे. बैठक में निर्णय हुआ कि जल्द ही कक्षा 11 में भर्ती चालू होगी. स्कूल की नयी संचालन कमेटी दाखिल होनेवाले विद्यार्थियों के डोनेशन का हिसाब रखेगी. स्कूल के प्रधान शिक्षक जयंत कुमार पांडा ने कहा कि बैठक में सकारात्मक नतीजा निकला है. जल्द ही विद्यालय में भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. कुलदीप सिंह उर्फ किप्पा ने कहा कि सरकार के स्कूल खोलने की जो तारीख है, उससे हमलोग कक्षा 11 में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर बच्चों को फॉर्म भर कर पढ़ाई शुरू करने को कहेंगे. छात्रा खुशी गुप्ता ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक आज की बैठक में गोलमोल बातें कर रहे थे. हमलोग चाहते हैं कि सीधे तौर पर कक्षा 11 में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version