बर्दवान में पुलिसवालों को समझाये गये नये कानून

बुधवार को पूर्व बर्दवान के बर्दवान सांस्कृतिक लोकमंच सभागार में एडीजी पश्चिमी क्षेत्र एवं एडीजी साइबर क्राइम की पहल पर नये कानूनों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 1:47 AM

बर्दवान/पानागढ़. भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम एक जुलाई से पूरे भारत में लागू हो गये हैं. बुधवार को पूर्व बर्दवान के बर्दवान सांस्कृतिक लोकमंच सभागार में एडीजी पश्चिमी क्षेत्र एवं एडीजी साइबर क्राइम की पहल पर नये कानूनों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर पश्चिमी जोन के पुलिसकर्मियों को नये कानून के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में एडीजी पश्चिमी जोन और साइबर क्राइम विंग, साइबर सेल, पश्चिम बंगाल के सम्मानित तकनीकी प्रशिक्षक व साइबर फोरेंसिक विशेषज्ञ उपस्थित रहे. पश्चिमी क्षेत्र के पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम व पूर्व मेदिनीपुर, हुगली, झाड़ग्राम, बीरभूम व बर्दवान के हर थाने से दो-दो पुलिस अफसर व्यक्तिगत रूप से और बाकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version