चुनाव कोर कमेटी में हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को किया शामिल

संशोधन. आसनसोल में हिंदीभाषियों की शक्ति तृणमूल ने भांपी

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 9:30 PM

आसनसोल.

पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल ने आखिरकार आसनसोल लोकसभा सीट के लिए गठित चुनाव कोर कमेटी में हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू भुइयां को शामिल कर लिया. 23 मार्च 2024 को जारी 19 सदस्यीय चुनाव कोर कमेटी में हिंदी प्रकोष्ठ के किसी नेता को जगह नहीं दी गयी थी. जिला के विभिन्न हिंदीभाषी संगठन के लोग इसे अपना अपमान समझे और इस मुद्दे को लेकर गोलबंद होने लगे. 31 मार्च को इस मुद्दे को लेकर निघा में हिंदीभाषियों की बैठक हुई. जिसमें यह बात निकलकर सामने आया कि तृणमूल को हिंदीभाषियों का वोट चाहिए लेकिन हिंदीभाषी नहीं चाहिए. वे नहीं चाहते कि हिंदीभाषियों के अंदर नेतृत्व का विकास हो. इसका जवाब हिंदीभाषी देंगे. इसकी सूचना कोलकाता में बैठे पार्टी के उच्च नेतृत्व तक पहुंची. जिसके बाद वहां से दिशानिर्देश मिलने पर जिला नेतृत्व को बात समझ में आयी और जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने शनिवार को चुनाव कोर कमेटी की नई सूची जारी की, जिसमें हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री भुइयां और जिला तृणमूल के कोषाध्यक्ष अधीर गुप्ता दो लोगों का नाम शामिल किया गया. गौरतलब है कि आसनसोल लोकसभा सीट पर हिंदीभाषी मतदाता ही उम्मीदवार के जीत हार का फैसला करते हैं. यह बात वर्ष 2014 के चुनाव के बाद राजनीतिक पार्टियों को समझ में आ गयी है. भाजपा के टिकट पर पहली बार उम्मीदवार बने बाबुल सुप्रियो की जीत ने इसबात पर मुहर लगा दी कि हिंदीभाषी मतदाता भाजपा की तरफ चले गये जिससे इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई. वर्ष 2019 के चुनाव में यह बाद पुनः साबित होने के बाद तृणमूल को हिंदीभाषियों का मजबूत पक्ष समझ मे आ गया. जिसके कारण पहली बार तृणमूल ने वर्ष 2022 के उपचुनाव में हिंदीभाषी नेता शत्रुघ्न सिन्हा को मैदान में उतारा और वे रिकॉर्ड वोटों के अंतर से जीते. इसबार भी तृणमूल ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है. लेकिन चुनाव को लेकर जिला कोर कमेटी में तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि को जगह नहीं दी गयी. जिसे लेकर हिंदीभाषियों में नाराजगी बढ़ने लगी और सोशल मीडिया पर घमासान मच गया. सूत्रों के अनुसार तृणमूल के चुनाव कार्य के देखरेख कर रही विभिन्न एजेंसियां इसकी जानकारी उच्च नेतृत्व को दी. जिसके उपरांत इसे लेकर काफी मंथन होने के बाद शनिवार को नई कमेटी की सूची जारी हुई.

21 सदस्यीय आसनसोल चुनाव कोर कमेटी की नयी सूची

आसनसोल लोकसभा सीट के लिए चुनाव कोर कमेटी की नई सूची में जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, राज्य के श्रम, विधि व न्यायमंत्री मलय घटक, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री प्रदीप मजूमदार, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय, जिला तृणमूल के चेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी, राज्य कमेटी के सचिव वी.शिवदासन दासू, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, महिला तृणमूल की जिलाध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती, आइएनटीटीयूसी के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, युवा तृणमूल के जिलाध्यक्ष पार्थ देवासी, अल्पसंख्यक सेल के जिलाध्यक्ष सैयद महफूदुल हसन, तृणमूल छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष अविनव मुखर्जी, जिला परिषद के कर्माध्यक्ष स्वरूप बनर्जी, एससी-ओबीसी सेल के जिला अध्यक्ष मोहन धीबर, एसटी सेल के जिलाध्यक्ष मंगल टुडू, किसान खेत मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष जयब्रत वैद्य, तृणमूल जिला कमेटी के कोषाध्यक्ष अधीर गुप्ता और तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू भुइयां का नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version