बांकुड़ा जेल के दो कैदियों की दुर्गापुर कोर्ट में पेशी, भेजे गये हवालात

गत अप्रैल में दुर्गापुर के एक आवास में लाखों की चोरी के मामले में दुर्गापुर की न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाने की पुलिस ने बांकुड़ा जेल में बंद दो कैदियों को छह दिनों की रिमांड पर लिया. पड़ताल में लगे उक्त थाने के अधिकारी को बांकुड़ा जेल के कैदियों रोहित कुमार राय व अजीत कुमार के नाम पता चले. उसके बाद दोनों विचाराधीन कैदियों को जरूरी कानूनी प्रक्रिया के जरिये दुर्गापुर लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 9:54 PM

दुर्गापुर.

गत अप्रैल में दुर्गापुर के एक आवास में लाखों की चोरी के मामले में दुर्गापुर की न्यू टाउनशिप (एनटीएस) थाने की पुलिस ने बांकुड़ा जेल में बंद दो कैदियों को छह दिनों की रिमांड पर लिया. पड़ताल में लगे उक्त थाने के अधिकारी को बांकुड़ा जेल के कैदियों रोहित कुमार राय व अजीत कुमार के नाम पता चले. उसके बाद दोनों विचाराधीन कैदियों को जरूरी कानूनी प्रक्रिया के जरिये दुर्गापुर लाया गया. प्रोडक्शन वारंट के जरिये अर्जी दी गयी. मंजूरी मिलने पर बांकुड़ा जेल से दोनों कैदियों को दुर्गापुर लाया गया. फिर यहां दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश करने पर दोनों आरोपियों को छह दिनों की पुलिस रिमांड में हवालात भेज दिया गया. रिमांड में दोनों आरोपियों से एनटीएस थाने की पुलिस पूछताछ करेगी. बताया गया है कि आरोपी रोहित कुमार मूलत: बिहार के पटना और दूसरा आरोपी अजीत कुमार हाजीपुर जिले का निवासी है. उनके खिलाफ न्यू टाउनशिप थाने में 14 अप्रैल को केस नंबर 79/24 के तहत 380 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि उक्त थाना क्षेत्र के एक आवासीय परिसर में बीते अप्रैल में बड़ी चोरी की घटना हुई थी. पीड़ित की शिकायत पर 14 अप्रैल को थाने में केस दर्ज किया गया था. मामले की जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि घटना में लिप्त दो आरोपी इस समय बांकुड़ा जेल में बंद हैं. दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर दुर्गापुर लाने की याचिका दुर्गापुर महकमा कोर्ट में दाखिल की गयी. दुर्गापुर कोर्ट ने दोनों आरोपियों को बांकुड़ा जेल से लाने का आदेश जारी किया था. उसके तहत शनिवार को बांकुड़ा जेल से दोनों आरोपी रोहित व अजीत कुमार दुर्गापुर लाये गये और यहां महकमा कोर्ट में पेश किये गये. यहां से उन्हें छह दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version