WB News : जब लाइव प्रसारण में न्यूज एंकर हो गयीं बेहोश
WB News : एंकर लोपामुद्रा सिन्हा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर घटना का विवरण दिया है. उन्होंने बताया है कि समाचार प्रसारण के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. कमरा वातानुकूलित होने के बावजूद गर्मी के चलते उनका रक्तचाप अचानक गिर गया और वह बेहोश हो गयीं.
WB News : पश्चिम बंगाल में गर्मी का आलम यह है कि दूरदर्शन बांग्ला (Doordarshan Bangla) की एक न्यूज एंकर लाइव प्रसारण के दौरान ही बेहोश हो गयीं. गर्मी के कारण रक्तचाप गिरने से वह बीमार पड़ गयीं. उन्हें तत्काल चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी. घटना कोलकाता दूरदर्शन केंद्र की है. एंकर लोपामुद्रा सिन्हा ने अपने फेसबुक पोस्ट पर घटना का विवरण दिया है. उन्होंने बताया है कि समाचार प्रसारण के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी थी. कमरा वातानुकूलित होने के बावजूद गर्मी के चलते उनका रक्तचाप अचानक गिर गया और वह बेहोश हो गयीं. संयोग से न्यूज एंकर उस समय राज्य में चल रही भीषण गर्मी के बारे में ही जानकारी दे रही थीं.
एंकर ने बताया कि उनकी पहले ही तबीयत थी खराब
इसके अलावा, सिन्हा ने कहा कि गुरुवार को सुबह के प्रसारण से पहले, वह अस्वस्थ महसूस कर रही थीं. मैं कभी भी अपने साथ पानी की बोतल नहीं रखती हूं. प्रसारण चाहे पंद्रह मिनट का हो या आधे घंटे का, मुझे अपने 21 साल के करियर में प्रसारण के दौरान कभी भी पानी पीने की जरूरत महसूस नहीं हुई. लेकिन, जब प्रसारण ख़त्म होने में 15 मिनट बाकी थे तब भी मुझे प्यास लग रही थी. जब टीवी पर दृश्य दिख रहे थे, मेरा चेहरा नहीं, तो मैंने फ्लोर मैनेजर की ओर इशारा किया और पानी की बोतल मांगी थी लेकिन उसके पहले ही तबीयत खराब हो गई है.
Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध
कोलकाता का आज तापमान
पश्चिम बंगाल में सुबह से ही आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. नतीजतन, दिन का तापमान अपेक्षाकृत कम है. कोलकातावासियों के लिए अच्छी खबर है. सोमवार व मंगलवार को लू से राहत मिलेगी. उत्तर बंगाल के तीन जिलों में बारिश की संभावना है. हालांकि, बुधवार से मौसम फिर बदलने की संभावना है. तापमान बढ़ेगा. लू चलने लगेगी. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत के पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी तूफान के प्रभाव से चक्रवात बना हुआ है.