16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल विधायक को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

गुरुवार को अभिनेता व पूर्व मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर से तृणमूल विधायक सोहम चक्रवर्ती बारासात कोर्ट पहुंचे. वहां कोर्ट में सरेंडर कर उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की. कोर्ट ने दो हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें दोपहर एक बजे अग्रिम जमानत दे दी.

कोलकाता.

विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत न्यूटाउन के शापूरजी स्थित एक रेस्तरां के मालिक अनिसुल आलम को कथित तौर पर लात-घूसे व थप्पड़ मारने को लेकर अपने खिलाफ दर्ज मामले में अग्रिम जमानत के लिए गुरुवार को अभिनेता व पूर्व मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर से तृणमूल विधायक सोहम चक्रवर्ती बारासात कोर्ट पहुंचे. वहां कोर्ट में सरेंडर कर उन्होंने अग्रिम जमानत की याचिका दायर की. कोर्ट ने दो हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें दोपहर एक बजे अग्रिम जमानत दे दी. हालांकि इस दौरान तृणमूल विधायक द्वारा कथित तौर पर सरकारी वकील से जाकर बातचीत करने को लेकर बारासात बार एसोसिएशन ने सवाल उठाये गये हैं.

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह 10 बजे सोहम अपने काफिले के साथ कोर्ट पहुंचे. उन्होंने वहां एक सरकारी वकील से कुछ देर तक बातचीत की. इसके बाद वह कोर्ट के अंदर गये. हालांकि, बारासात कोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद उन्होंने इस मामले पर कुछ नहीं कहा. उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा कि मामला विचाराधीन है. वह कुछ नहीं कहेंगे. जो कहना है, उनका वकील कहेगा.

इधर, बारासात बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भास्कर राय समेत कुछ अन्य वकीलों ने सवाल उठाया है कि आखिर एक मामले में आरोपी कैसे सरकारी वकील के दफ्तर में बैठ सकता है. वह भी उस समय, जब उसने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका की है. आवेदन के बाद दो घंटे तक सोहम चक्रवर्ती सरकारी वकील पीपी के रूम में बैठे थे. इसके बाद वहां से निकल गये.

इधर, सरकारी वकील शांतमय बसु का दावा है कि सोहम चक्रवर्ती उनके पूर्व परिचित हैं. इस कारण ही वह मिलने आये थे. उनके मामले को लेकर कोई बात नहीं हुई है. क्या है घटना

गत शुक्रवार की रात सोहम चक्रवर्ती उक्त रेस्तरां में शूटिंग करने गये थे. इस दौरान रेस्तरां के सामने कथित तौर पर अवैध रूप से पार्क की गयी उनकी गाड़ी को हटाने के लिए कहा गया था. इसके बाद रेस्तरां के मालिक और तृणमूल विधायक के सुरक्षाकर्मियों की बहस हुई. घटना देख रेस्तरां की छत से शूटिंग के बीच ही नीचे आकर तृणमूल विधायक ने कथित तौर पर रेस्तरां मालिक पर हाथ उठाया. लात-घूसे व थप्पड़ मारे. इधर, सोहम ने आरोप लगाया था कि रेस्तरां के मालिक ने उनके सुरक्षाकर्मियों व प्रोडक्शन हाउस के लोगों से गाली-गलौज की. दुर्व्यवहार किया, जिस कारण उन्होंने ऐसा किया. हालांकि घटना के बाद वाले दिन गलती का अहसास कर सोहम ने माफी भी मांगी. इसके बाद रेस्तरां के मैनेजर और फिर मालिक ने एक-एक कर न्यूटाउन थाने में शिकायत दर्ज करायी. फिर अभिनेता ने भी रेस्तरां मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. टेक्नोसिटी थाने में कुल तीन शिकायतें दर्ज हुई हैं. पीड़ित रेस्तरां मालिक ने शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर बुधवार को हाइकोर्ट में आवेदन देकर केस दायर करने की अनुमति मांगी, जिस पर हाइकोर्ट की जस्टिस अमृता सिन्हा ने इजाजत दी है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी. इधर, अभिनेता ने बारासात कोर्ट से अग्रिम जमानत ले ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें