डायमंड हार्बर लोस चुनाव से जुड़े अधिकारियाें की मांगी जानकारी
डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र फिर सुर्खियों में है.
विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दायर की आरटीआइसंवाददाता, कोलकाता डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र फिर सुर्खियों में है. इस बार भाजपा विधायक व विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर लिखा : मैंने आम चुनाव 2024 के लिए डायमंड हार्बर संसदीय क्षेत्र में मतदान अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग अधिकारी और मतगणना कर्मचारी/अधिकारी के रूप में नियुक्त किये गये लोगों के नाम, पहचान और पदनाम (राज्य सरकार के कर्मचारी के रूप में) जानने के लिए आरटीआइ अधिनियम के तहत आवेदन किया है. उन्होंने दावा किया कि जानकारी से पता चलेगा कि उनका सत्तारूढ़ दल के साथ क्या संबंध है और चुनाव में उनकी क्या भूमिका थी. उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर उक्त केंद्र से भाजपा के उम्मीदवार रहे अभिजीत उर्फ बाॅबी ने भी एक याचिका दायर कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हाइकोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव को अवैध घोषित करने की मांग की है. यह मामला अभी लंबित है. ऐसे में शुभेंदु की ओर से दायर मामला फिर डायमंड हार्बर लोकसभा चुनाव को सुर्खियों में ला दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है