29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआईए ने किया दो लोगों को गिरफ्तार

WB News : पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर विस्फोट मामले में NIA द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए एक उपखंड अस्पताल लाया गया.

WB News : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भीड़ की ओर से जांच एजेंसी की टीम पर हमला किए जाने के बीच 2022 के विस्फोट मामले में शनिवार को दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया. संघीय जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि हमले में एनआईए का एक अधिकारी घायल हो गया और जांच एजेंसी का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. शनिवार की इस घटना ने पांच जनवरी की उस घटना की याद दिला दी, जब उत्तरी 24 परगना के संदेशखाली इलाके में राशन घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर हमला किया गया था. एनआईए ने राज्य के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में भीड़ के कड़े प्रतिरोध के बीच दो प्रमुख साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

एनआईए की टीम ने जाना के घर की भी तलाशी ली थी

प्रवक्ता ने बताया कि दोनों आरोपियों बलाई चरण मेइती और मनोब्रत जाना को पांच स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया. एनआईए की टीम ने जाना के घर की भी तलाशी ली थी, जहां स्थानीय लोगों ने एनआईए की टीम के काम में बाधा डालने की कोशिश की. भीड़ ने एनआईए की टीम उसके सुरक्षाकर्मियों और वाहन को भूपतिनगर पुलिस स्टेशन की ओर बढ़ने से रोकने की कोशिश की. एनआईए ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.एनआईए के प्रवक्ता ने कहा कि जाना और मेइती पर आतंक फैलाने के लिए देसी बम बनाने और विस्फोट की साजिश रचने का आरोप है.भूपतिनगर में तीन दिसंबर 2022 को राजकुमार मन्ना के कच्चे मकान में हुए विस्फोट में राजकुमार मन्ना, बिस्वजीत और बुद्धदेब मन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में तीनों की मौत हो गई थी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने किया सवाल, आधी रात में एनआईए को क्यों करनी पड़ी छापेमारी

21 मार्च 2023 के आदेश पर चार जून 2023 को मामले की जांच का जिम्मा संभाल

राज्य पुलिस ने शुरुआत में विस्फोट में मारे गए तीनों लोगों के खिलाफ तीन दिसंबर 2022 को प्राथमिकी दर्ज की थी, लेकिन विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराएं नहीं लगाई थीं. इसके बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर करके मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने का अनुरोध किया गया था. एनआईए ने उच्च न्यायालय के 21 मार्च 2023 के आदेश पर चार जून 2023 को मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम सहित कानून की विभिन्न धाराओं के तहत फिर से मामला दर्ज किया. एनआईए की टीम के एक सदस्य को मामूली चोट आई है और एजेंसी का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया.जांच के दौरान एनआईए ने मामले में कई अन्य आरोपियों की भूमिका को उजागर किया था जिनमें नरूबिला गांव का मनोब्रत जाना और निनारुया अनलबेरिया का बलाई चरण मेइती शामिल है. प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोगों को कोलकाता में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.मामले की जांच जारी है.

WB News : भाजपा ने चुनाव आयोग से की ममता बनर्जी की शिकायत, जानें क्या है मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें