दो मामलों में एनआइए ने दर्ज की प्राथमिकी

मयना में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या व दाड़ीभीट में दो पूर्व छात्रों की कथित पुलिस फायरिंग में हुई मौत की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 12:35 AM

कोलकाता. मयना में एक भाजपा कार्यकर्ता की हत्या व दाड़ीभीट में दो पूर्व छात्रों की कथित पुलिस फायरिंग में हुई मौत की घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. सूत्रों की माने, तो एनआइए की ओर से दोनों ही मामलों में राज्य पुलिस व सीआइडी से जांच से संबंधित दस्तावेज मुहैया कराये जाने के लिए अदालत में आवेदन भी किया गया है. गौरतलब है कि पिछले साल मयना थाना क्षेत्र में भाजपा के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुइयां की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी. वहीं, 2018 में उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर स्थित दाड़ीभीट हाइस्कूल में उर्दू शिक्षक की नियुक्ति की मांग को लेकर हुए आंदोलन के दौरान पथराव, बमबाजी व फायरिंग की घटना हुई थी. इस हिंसा में दो पूर्व छात्रों राजेश सरकार और तापस बर्मन की गोली लगने से मौत हो गयी थी. आरोप है कि पुलिस की ओर से की गयी फायरिंग में दोनों की मौत हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version