एनआइए अधिकारियों पर हमले को पूरी गंभीरता से लिया जाये : राज्यपाल
राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) के अधिकारियों पर हमले को लेकर शनिवार को कहा कि इस मामले को ''''पूरी गंभीरता से'''' लिया जाना चाहिए
कोलकाता. राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) के अधिकारियों पर हमले को लेकर शनिवार को कहा कि इस मामले को ””””पूरी गंभीरता से”””” लिया जाना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि जांच एजेंसियों को परेशान करने की कोशिश से किसी को फायदा नहीं होगा और इस मामले से सख्ती से निबटा जाना चाहिए. राज्यपाल ने शनिवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह बहुत ही गंभीर स्थिति है और मामले से पूरी गंभीरता के साथ निबटा जाना चाहिए. इस तरह की ‘गुंडागर्दी’ की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. गौरतलब है कि राज्य के पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में 2022 के बम विस्फोट मामले की जांच के लिए गये एनआइए के दल पर ग्रामीणों ने शनिवार को हमला कर दिया.