मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा की हो एनआइए जांच
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी उत्सव के दौरान हिंसा की घटना की निंदा
मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर हुई हिंसा की हो एनआइए जांच : विहिप
कोलकाता/नयी दिल्ली. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रामनवमी उत्सव के दौरान हिंसा की घटना की निंदा की और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की. पश्चिम बंगाल पुलिस के अनुसार, बुधवार को मुर्शिदाबाद के शक्तिपुर इलाके में एक शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हुए विस्फोट में एक महिला घायल हो गयी. विहिप के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने घटना की निंदा की और आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में हमले को अंजाम दिया गया. उन्होंने दावा किया कि यह ‘आतंकवादी घटना’ थी और विस्फोट के मामले में एनआइए से जांच करायी जानी चाहिए. श्री जैन ने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपनी जनसभाओं से जहां शांति के लिए अपील कर रही थीं, वहीं रामनवमी पर दंगों की आशंका जता रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘वास्तव में यह उकसाने और भड़काने का एक बहाना था.’ श्री जैन ने कहा, ‘हम उच्च न्यायालय में जायेंगे और मांग करेंगे कि इस आतंकवादी हमले की जांच एनआइए से करायी जाए, क्योंकि प्रशासन की मिलीभगत रही है और इसलिए वह अपने ही कृत्यों की जांच नहीं कर सकता.’ श्री जैन ने कहा कि विहिप घटना के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपेगी.