Loading election data...

WB News : एनआईए ने कोलकाता एसपी को दिल्ली में किया तलब, पटना से नये अधिकारी राकेश रोशन को बुलाया गया कोलकाता

WB News : तृणमूल ने आरोप लगाया कि भूपतिनगर घटना की जांच करने जाने से पहले 26 मार्च को भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने धनराम के घर पर बैठक की थी. दावा यह भी है कि जितेंद्र करीब एक घंटे तक धनराम के घर पर रुके थे.

By Shinki Singh | April 9, 2024 1:34 PM

WB News : पश्चिम बंगाल में तृणमूल ने कोलकाता एसपी धनराम सिंह पर भूपतिनगर मामले (Bhupatinagar case) की जांच के दौरान पैसे लेकर दो तृणमूल नेताओं को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था. सूत्रों के मुताबिक इस बार एनआईए के एसपी धनराम सिंह को दिल्ली तलब किया गया है. उन्हें दिल्ली स्थित एनआईए दफ्तर में बुलाया गया है और धनराम की जगह आईपीएस राकेश रोशन को पटना से कोलकाता बुलाया गया है. वह अब से राज्य में एनआईए के पास लंबित मामलों को संभालेंगे. तृणमूल नेता कुणाल घोष ने भी एसपी धनराम को दिल्ली बुलाने के लिए ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया है. उन्होंने दावा किया कि एनआईए को धनराम के खिलाफ उचित जांच और कार्रवाई करनी चाहिए. सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के डीजी को भी हटाया जाना चाहिए.

कुणाल घोष ने एसपी धनराम को दिल्ली बुलाने पर ‘एक्स’ हैंडल पर किया पोस्ट

कुणाल घोष ने लिखा, एनआईए ने एसपी धनराम को तत्काल दिल्ली बुलाया. यह बात मुझे एनआईए सूत्रों से पता चली. वह पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं. एनआईए ने मामलों की निगरानी के लिए आईपीएस राकेश रोशन को कोलकाता बुलाया है. लेकिन हम धनराम के खिलाफ उचित जांच चाहते हैं. बैठक के मुद्दे को दबाने की कोशिश न करें. मेरी यह भी मांग है कि एनआईए के डीजी को पद से हटाया जाए. क्योंकि धनराम की गतिविधियों के लिए वह भी जिम्मेदार है.

तृणमूल ने दावा किया था कि धनराम और बीजेपी के बीच ‘कनेक्शन’

गौरतलब है कि तृणमूल ने दावा किया था कि धनराम और बीजेपी के बीच ‘कनेक्शन’ हैं. तृणमूल ने आरोप लगाया कि भूपतिनगर घटना की जांच करने जाने से पहले 26 मार्च को भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने धनराम के घर पर बैठक की थी. दावा यह भी है कि जितेंद्र करीब एक घंटे तक धनराम के घर पर रुके थे. यह भी आरोप है कि बीजेपी नेता ने वहां एसपी धनराम को तृणमूल की एक सूची सौंपी है. इतना ही नहीं बीजेपी नेता ने एनआईए अधिकारी को एक सफेद पैकेट भी दिया. तृणमूल ने मांग की कि पुलिस इसकी जांच करे कि इसमें पैसा है या नहीं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है सभी विपक्षी नेताओं को सलाखों के पीछे डालना

Next Article

Exit mobile version