WB News : भूपतिनगर ब्लास्ट मामले में एनआईए ने आज तीन तृणमूल नेताओं को किया तलब
WB News : एनआईए ने भूपतिनगर मामले की जांच के दौरान बलाईचरण मैती और मनोब्रत जाना नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्हें गिरफ्तार करने के दौरान एनआईए अधिकारियों को हमलों का सामना करना पड़ा था.
WB News : पश्चिम बंगाल में एनआईए (NIA) ने भूपतिनगर बम विस्फोट के आरोपी तीन स्थानीय तृणमूल नेताओं को तलब किया है. एनआईए ने सोमवार को तीन तृणमूल नेताओं मानब कुमार कराया, सुबीर मैती और नबा कुमार पोंडा को को एनआईए के न्यू टाउन कार्यालय में बुलाया है. इससे पहले एनआईए ने भूपतिनगर मामले की जांच करते हुए पिछले शनिवार को बलाईचरण मैती और मनोब्रत जाना नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
पिछले सप्ताह भी तृणमूल नेताओं को भेजा था समन
पिछले सप्ताह भी जांच एजेंसी ने तीनों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था, लेकिन वे पेश नहीं हुए थे़. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में टीएमसी के गिरफ्तार किए गए दो नेता हमारे अधिकारियों के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. एनआईए की टीम शनिवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में हुए विस्फोट के मामले में दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन भीड़ ने जांच एजेंसी की टीम पर कथित तौर पर हमला कर दिया था. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांचकर्ताओं के द्वारा ग्रामीणों पर हमला किए जाने का आरोप लगाया, जिससे राजनीतिक विवाद छिड़ गया है.
क्या है मामला
एनआईए ने कहा कि भूपतिनगर में हुए हमले में उसका एक अधिकारी घायल हो गया और एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था. पश्चिम बंगाल में तीन महीने पहले ईडी की टीम पर हमला हुआ था. वे कथित राशन घोटाले के सिलसिले में पांच जनवरी को टीएमसी नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापा मारने गए थे, लेकिन ग्रामीणों और स्थानीय लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों की टीम पर हमला कर दिया था. शाहजहां शेख अब पुलिस की गिरफ्त में है.