एनआइए ने टार्गेट कर हमारे कार्यकर्ताओं को पकड़ा : अरूप
पिछले चुनाव में एक लाख चार हजार वोटों से तृणमूल उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने जीत हासिल की थी. इस बार डेढ़ लाख वोटों से उन्हें जिताना होगा.
हावड़ा. पिछले चुनाव में एक लाख चार हजार वोटों से तृणमूल उम्मीदवार प्रसून बनर्जी ने जीत हासिल की थी. इस बार डेढ़ लाख वोटों से उन्हें जिताना होगा. ये बातें खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अरूप राय ने रविवार को शरत सदन में आयोजित तृणमूल युवा की सभा में कहीं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि जहां हमारे बूथकर्मी मजबूत है, वहां टार्गेट कर एनआइए ने हमारे कार्यकर्ताओं को रफ्तार किया है. मध्य हावड़ा के दो वार्डों के अध्यक्ष सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर मंत्री मनोज तिवारी, हावड़ा नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती, विधायक डॉ राणा चटर्जी, विधायक गौतम चौधरी, लगन देव सिंह, पूर्व पार्षद कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद शैलेश राय आदि मौजूद थे.