बंगाल के मेदिनीपुर में NIA की टीम पर हमला, 2 अधिकारी चोटिल

बंगाल के मेदनीपुर में एनआईए की टीम पर हमला हुआ. जांच एजेंसी भूपतिनगर विस्फोट मामले की जांच करने पहुंची थी तब ये घटना हुई.

By Sameer Oraon | April 6, 2024 12:26 PM
an image

रांची : पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर में एनआईए की टीम पर हमला हुआ है. यह घटना शनिवार सुबह की है. बताया जाता है कि एनआईए की टीम अदालत के निर्देश पर भूपतिनगर विस्फोट मामले की जांच करने पहुंची थी. हमलावरों ने केंद्रीय जांच एजेंसी के वाहनों की खिड़कियां तोड़ दी जिसमें 2 अधिकारी चोटिल भी हुए हैं.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में साल 2022 में विस्फोट हुआ था. इस मामले में टीएमसी के 8 नेताओं से पूछताछ होनी थी. लेकिन वे जांच अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए. एनआईए के अधिकारी इसी सिलसिले में भूपतिनगर पहुंची थी उसी दौरान वहां पर मौजूद भीड़ ने हमला कर दिया. अधिकारियों के वाहनों की खिड़कियां तोड़ दी गयी. सूचना है कि 2 अधिकारी मामूली रूप से चोटिल हो गये हैं.

Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी बोलीं, बंगाल से ज्यादा भ्रष्टाचार के आरोप भाजपा शासित राज्यों में, केंद्र में हिम्मत है तो करे श्वेत पत्र जारी

संदेशखाली में भी हुआ था एनआईए की टीम पर हमला

गौरतलब है कि दो माह पूर्व ही बंगाल के संदेशखाली में भी एनआईए की टीम पर हमला हुआ था. उस वक्त जांच एजेंसी के अधिकारी टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने पहुंचे थे. इस घटना में 3 अधिकारी घायल हो गये थे. जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. फिलहाल संदेशखाली के आरोपी नेता शाहजहां शेख सीबीआई की गिरफ्त में है.

संदेशखाली मामले में सुप्रीम कोर्ट गयी थी राज्य सरकार

संदेशखाली मामले में कोलकाता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के निर्देश दिये थे. अदालत के इस फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट गयी थी. जहां सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मामले में हस्तक्षेप करने मना कर दिया था. उस वक्त सुप्रीम कोर्ट ने सरकार के वकील से पूछा था कि अब तक शहजहां शेख को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया. जिसके बाद सीबीआई ने संदेशखाली के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

Exit mobile version