जांच के लिए भूपतिनगर पहुंची एनआइए टीम
विस्फोट का मामला
कोलकाता. पूर्व मेदिनीपुर के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के नारूबिला गांव में दो दिसंबर, 2022 को विस्फोट की घटना हुई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी. शनिवार को नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) के अधिकारी भूपतिनगर जांच के लिए पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, यहां तीन लोगों से पूछताछ की गयी है. हालांकि. जांच के बाबत एनआइए की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया है. कुछ दिनों पहले ही एनआइए ने कोलकाता स्थित स्पेशल कोर्ट में छह लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया था, जिनमें तीन की मौत विस्फोट में हो गयी थी. उनके नाम राजकुमार मान्ना, विश्वजीत गायेन और बुद्धदेव गायेन बताये गये हैं. अन्य तीन आरोपियों के नाम पंचानन घोराई, मनोब्रत जाना और बलाई चरण माइति हैं. पंचानन जमानत पर रिहा है, जबकि अन्य दो न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है