20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार के इशारे पर हुआ एनआइए टीम पर हमला : अधीर

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की एक टीम पर शनिवार सुबह हुए कथित हमले की कड़ी निंदा की.

कोलकाता.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की एक टीम पर शनिवार सुबह हुए कथित हमले की कड़ी निंदा की. श्री चौधरी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि गुंडे लोग सरकार की मदद से हमलावर होते हैं, तो यह घोर निंदनीय है. उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों एनआइए, इडी और सीबीआइ की जांच को लेकर कहा कि वे सही कर रहे हैं या गलत, ये अलग बात है. इन एजेंसियों का इस्तेमाल जिस तरह से किया जा रहा है, वह सबको पता है.उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भी जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें भी जेल में बंद कर दिया गया है. इनकी गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस और ””””इंडिया गठबंधन”””” के दल के नेता भी आवाज उठा रहे हैं और आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन हम कोई भी तर्क नहीं दे सकते कि ये (एनआइए अधिकारियों पर) हमले सही हैं. हमारे देश में न्यायपालिका और कानून है. यदि इनके (इडी और सीबीआइ) के खिलाफ कोई शिकायत है, तो कोर्ट में जाना चाहिए.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यह भी कहा कि अगर कोई भेष बदलकर इडी, सीबीआइ और एनआइए के अधिकारियों पर हमला कर रहा है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. बंगाल पुलिस को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. सीएम ममता बनर्जी पर भी निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा कि उनकी शह पर राज्य में गुंडे इस तरह के हमले कर रहे हैं, लेकिन बहाना बनाकर सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा उन्हें मदद दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें