हुगली.
भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुए निहार मंडल ने हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी पर गंभीर आरोप लगाये. निहार ने कहा कि वह भाजपा के सदस्य थे. पूरी आइटी सेल की देखरेख कर रहे थे, लेकिन उन्हें उचित सम्मान नहीं मिला, इसीलिए उसने पार्टी छोड़ दी. बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के मंच से निहार मंडल ने कहा कि लॉकेट चटर्जी ने ऊटी और उत्तराखंड में रिसॉर्ट बना रखी है. चुनाव के लिए भाजपा सांसद को करोड़ों रुपये मिले हैं. लेकिन लाॅकेट चटर्जी उसे खर्च नहीं कर रही हैं. वहीं, इस आरोप पर लॉकेट चटर्जी ने कहा कि निहार मंडल और उनके साथी पार्टी की हर सूचना आइपैक को देते थे. ये लोग कुछ पैसे के लिए भाजपा की हर जानकारी दूसरों को दे रहे थे. लॉकेट चटर्जी ने कहा कि इस बारे में जब उन्हें पता चला, तो निहार को पार्टी से निकाल दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है