राकेश कुमार से छुटकारा चाहती थी निक्कू, दोनों में अक्सर होते थे झगड़े

लेक में गेस्ट हाउस में फायरिंग का मामला

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 2:01 AM

कोलकाता. महानगर के लेक इलाके में एक गेस्ट हाउस में लाकर वहां अपनी प्रेमिका को गोली मारने के बाद युवक द्वारा खुद को भी गोली मार लेने की घटना की जांच में पुलिस को चौंकानेवाली कई जानकारी मिली है. मृतक राकेश कुमार शाह के भाई दिनेश शाह से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि राकेश सिविक डिफेंस वॉलंटियर था. उसके घर से कुछ ही कदमों की दूरी पर रहनेवाली निक्कू कुमारी दूबे के साथ पिछले सात वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों जल्द शादी भी करनेवाले थे. अचानक निक्कू ने राकेश के साथ प्रेम संबंध तोड़ने का फैसला लिया. इसके बाद से अक्सर राकेश का निक्कू के साथ झगड़ा होता था. आशंका है कि रिश्ता तोड़ने से पहले दोनों अंतिम बार मिलने के लिए इस गेस्ट हाउस में आये थे. यहां भी दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. आशंका है कि इसी झगड़े में राकेश ने निक्कू पर फायरिंग कर दी. पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि सिविक डिफेंस वॉलंटियर होने के कारण राकेश किसी पुलिसकर्मी का रिवॉल्वर तो नहीं लेकर आ था. राकेश के पास नौ एमएम का पिस्टल कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है. इधर, गेस्ट हाउस के कर्मियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि राकेश व निक्कू पहले भी कई बार इस गेस्ट हाउस में आ चुके हैं. ऐसे में निक्कू को जरा भी शक नहीं हुआ कि इस बार राकेश उसपर फायरिंग कर देगा. लेकिन राकेश पहले से ही तैयारी के साथ आया था. पुलिस का कहना है कि घायल निक्कू के स्वस्थ होने के बाद उसका बयान लेने पर पूरी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. फिलहाल उसके स्वस्थ होने का इंतजार किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version