23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बसों की टक्कर में नौ यात्री जख्मी, एक की हालत गंभीर

इएम बाइपास स्थित स्लिप रोड के पास शुक्रवार दोपहर की घटना

कोलकाता. मानिकतला थानाक्षेत्र स्थित इएम बाइपास पर दो बसों के टकराने से नौ यात्री जख्मी हो गये. घटना स्लिप रोड क्रॉसिंग पर शुक्रवार दोपहर एक बजे की है. घायलों के नाम गोपाल रॉय (18), रीना देबनाथ (50), स्वपन देबनाथ (48), दूध कुमार रॉय (62), सरस्वती रॉय (56), सुभाष देबनाथ (54), संदीप देबनाथ (14), स्वपन देबनाथ (60) और पुतुल देबनाथ (36) बताये गये हैं. इसमें किशोर संदीप देबनाथ की हालत गंभीर बतायी गयी है. बस की खिड़की का कांच उसकी पीठ में घुस जाने से उसकी हालत नाजुक है. सभी अलीपुरदुआर जिले के विभिन्न इलाकों के निवासी बताये गये हैं. पुलिस का कहना है कि ये सभी एक कार्यक्रम के लिए सॉल्टलेक में आकर ठहरे थे. शुक्रवार दोपहर को बसों में सवार होकर ये लोग हावड़ा की तरफ जा रहे थे. इसी समय इनकी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पुलिस ने दोनों बसों को कब्जे में लेकर इनके चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें