मानव तस्करों की पकड़ से मुक्त हुए नौ नाबालिग

आरपीएफ ने मानव तस्करी को किया विफल

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 12:30 AM

कोलकाताण् पाकुड़ आरपीएफ ने मानव तस्करी गिरोह की योजना को विफल करते हुए उनके चंगुल से नौ नाबालिगों को मुक्त कराया है. इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि वह बच्चों को लेकर पाकुड़ स्टेशन पहुंचा था. पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर गश्त के दौरान देखा कि एक व्यक्ति प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर कई बच्चों के साथ खड़ा है. उसके साथ नौ नाबालिग बच्चों के साथ दो युवक भी थे. सभी प्लेटफाॅर्म पर एक कोने में खड़े थे. हालांकि एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से उनकी निगरानी कर रहा था. इसकी जानकारी होते ही आरपीएफ अधिकारी बच्चों के पास पहुंचे और उनसे पूछताछ की, जिसके बाद नाबालिगों ने खुलासा किया कि उनके साथ मौजूद व्यक्ति शमीद शेख उन्हें कथित तौर पर मजदूरी के काम के लिए महाराष्ट्र के कल्याण शहर में ले जा रहा था. हालांकि किसी भी बच्चे को काम के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. बच्चों से बातचीत के बाद आरपीएफ ने तुरंत शमीद शेख को हिरासत में ले लिया. नाबालिगों के साथ हिरासत में लिये गये व्यक्ति को आरपीएफ ने पाकुड़ आरपीएफ पोस्ट ले गयी और मामदा दर्ज किया. उक्त घटना की जानकारी बच्चों के माता-पिता व उनके परिजनों को दी गयी. कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चों को उनकी सुरक्षा और आगे की देखभाल के लिए जन लोक कल्याण परिषद, बलिहारपुर, पाकुड़ को सौंप दिया गया. दूसरी तरफ गिरफ्तार व्यक्ति शमीद शेख को कानूनी कार्यवाही के लिए जीआरपी बरहरवा के तहत पाकुड़ स्थित राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी को सौंप दिया गया है. उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version