13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचएस नतीजे : मेधा सूची में बांकुड़ा के नौ विद्यार्थियों को मिली जगह

पांचवें स्थान पर बांकुड़ा मिशन गर्ल्स स्कूल की छात्रा सुस्वाति कुंडू और केंदुआडीही बॉयज हाइ स्कूल के छात्र अंकित पाल हैं, जिन्होंने 492 अंक पाये हैं. वहीं, छठे स्थान पर बांकुड़ा बंग विद्यालय के छात्र शुभदीप सिंह महापात्र और इंदपुर गोयनका हाइ स्कूल के छात्र अनिमेष लायक हैं, जिन्होंने जिन्होंने 491 अंक पाये हैं.

बांकुड़ा.

राज्य की उच्च माध्यमिक परीक्षा की मेधा सूची में जिले के नौ विद्यार्थियों ने जगह बना कर बांकुड़ा को गौरवान्वित किया. टॉप-10 मेधावियों में नौ विद्यार्थियों ने जगह पायी है. पांचवें स्थान पर बांकुड़ा मिशन गर्ल्स स्कूल की छात्रा सुस्वाति कुंडू और केंदुआडीही बॉयज हाइ स्कूल के छात्र अंकित पाल हैं, जिन्होंने 492 अंक पाये हैं. वहीं, छठे स्थान पर बांकुड़ा बंग विद्यालय के छात्र शुभदीप सिंह महापात्र और इंदपुर गोयनका हाइ स्कूल के छात्र अनिमेष लायक हैं, जिन्होंने जिन्होंने 491 अंक पाये हैं. सातवें स्थान पर सिमलापाल मदन मोहन हाइ स्कूल की छात्रा विदिशा सनीग्रही और बांकुड़ा जिला स्कूल के छात्र सौमिक धवल हैं, जिन्होंने 490 अंक पाया है. आठवें स्थान पर भेडुआसोल हाइ स्कूल की छात्रा रूमा कोनार और बिबरदा सच्चिदानंद विद्यापीठ के छात्र सिंचन दत्त हैं, जिन्हें 489 मिले हैं. नौवें स्थान पर बांकुड़ा बंग विद्यालय के अर्पण गोस्वामी हैं, जिन्हें 488 अंक मिले हैं. बांकुड़ा मिशन गर्ल्स हाइ स्कूल से पांचवें स्थान पर रही सुस्वाति कुंडू जिले के केंदुआदिही की निवासी है. बताया कि उसे पढ़ाई के साथ ही डांसिंग का भी शौक है. उसके शिक्षक पिता प्रणब कुमार कुंडू ने बताया कि उम्मीद तो थी कि बेटी का रिजल्ट अच्छा होगा, पर पांचवां स्थान पायेगी, यह नहीं सोचा था. कुंडू परिवार बेटी की सफलता से खुश है. वहीं, पांचवें स्थान पर ही केदुआडीही बॉयज हाइ स्कूल के छात्र अंकित पाल हैं. अंकित ने बताया कि वह आगे चल कर चिकित्सक बनना चाहता है. उसे कविता लिखना भाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें