भट्ठी फटने से झुलसकर नौ श्रमिक हुए घायल, तीन की हालत गंभीर

अस्पताल ले जाने के लिए नहीं था फैक्टरी के भीतर कोई वाहन

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:11 AM

बांकुड़ा . बरजोड़ा औद्योगिक क्षेत्र के घुटगोरिया स्टील पार्क की एक फैक्ट्री में भट्टी फटने से तरल लोहे से नौ श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये. इस घटना में मजदूरों ने फैक्टरी के अधिकारियों पर मजदूरों की सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए फैक्टरी के अंदर विरोध प्रदर्शन किया. घटना शनिवार रात करीब आठ बजे अर्जुन दास प्राइवेट नाम की एक छोटी स्टील फैक्टरी में हुई. बताया गया है कि लौह अयस्क गलाने वाली भट्टी में अचानक विस्फोट हो गया. तभी तरल लोहा चारों ओर बिखर गया जिससे लोहे को गलाने के काम में लगे मजदूरों में से नौ लोग गर्म और तरल लोहे की चपेट में आ गये. घायल श्रमिकों को अस्पताल ले जाने के लिए फैक्टरी के अंदर कोई वाहन नहीं था. ऐसे में घायल मजदूर दर्द से छटपटाने लगे. खबर पाकर बरजोरा विधायक आलोक मुखर्जी और घुटगोरिया ग्राम पंचायत प्रमुख गणेश मंडल मौके पर आये. उन्होंने बाहर से वाहनों की व्यवस्था की और घायलों को बरजोरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद आठ लोगों को दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. रविवार को अस्पताल के मुताबिक तीन लोगों की हालत गंभीर है. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. इन तीन लोगों में गंगा सागर और सोनू पासवान बिहार के हैं और परेश रॉय स्थानीय निवासी है. विधायक आलोक मुखर्जी ने फैक्टरी अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इलाज से लेकर ठीक होने तक का सारा खर्च व पूरा वेतन श्रमिकों को दिया जाये. माकपा नेता सुजॉय चौधरी ने आरोप लगाया कि बड़े औद्योगिक क्षेत्रों के फैक्टरी मालिक श्रमिकों की सुरक्षा के प्रति उदासीन हैं और सत्तारूढ़ दल के नेताओं के साथ मिलकर उन्हें विभिन्न लाभों से वंचित कर रहे हैं. उन्होंने श्रम अधिकारियों से बार-बार शिकायत की है लेकिन अब तक कोई भी समाधान नहीं निकल सका है. भाजपा के बाराजोरा मंडल अध्यक्ष गोविंद घोष ने दावा किया कि बरजोरा औद्योगिक इलाके में दुर्घटनाओं की संख्या से मालिकों के चिंतित न होने का एकमात्र कारण तृणमूल नेताओं का समर्थन है. फैक्टरी के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वे सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करते हैं. लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा कि हादसा कैसे हुआ क्योंकि मशीनों का नियमित मेंटेनेंस होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version