देशभर के मेडिकल कॉलेजों के लिए एनएमसी ने जारी की एडवाइजरी

एडवाइजरी में सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को कहा गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:02 PM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर केंद्र सरकार के अधीन नेशनल मेडिकल कमिशन(एनएमसी) द्वारा देशभर के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं स्थानों के लिए एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में सभी संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने को कहा गया है. सभी महिला व पुरुष चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के लिए अस्पताल के आउट पेशेंट विभाग (ओपीजी), इंडोर, इमरजेंसी, लेबर रूम, स्टूडेंट्स एवं डॉक्टर्स हॉस्टल व रेसिडेंट्स और मेडिकल कॉलेज कैंपस में प्रर्याप्त सुरक्षा कर्मी एवं सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ होने वाले किसी आपराधिक मामले की सटीक जांच कराने और आवश्यक कदम उठाये जाने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं, ऐसे आपराधिक मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट की जानकारी अब नेशनल मेडिकल कमिशन को भी सौंपनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version