बाणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन से बिजली नहीं, आपातकालीन सेवाओं से वंचित हो रहे मरीज

नदिया जिला के कृष्णगंज स्थित बाणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन से बिजली नहीं है. बिजली न होने के कारण मरीज आपातकालीन सेवाओं से वंचित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 12:28 AM

कल्याणी. नदिया जिला के कृष्णगंज स्थित बाणपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिन से बिजली नहीं है. बिजली न होने के कारण मरीज आपातकालीन सेवाओं से वंचित हैं. नवजात के जन्म के बाद दी जानेवाली वैक्सीन अलग-अलग उम्र के बीमार मरीजों को देना संभव नहीं है. नतीजतन बीमार मरीजों को इस अस्पताल से 12 किलोमीटर दूर कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल आना पड़ता है, जिसके कारण सीमावर्ती क्षेत्र के मरीजों को रात में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सीमावर्ती गांवों में रात के समय ज्यादा लोग अपने घरों से नहीं निकलते, इसलिए वाहन वैसे उपलब्ध नहीं हैं. नतीजतन, सीमा पर लोगों की पीड़ा को बिना यह देखे नहीं समझा जा सकता कि यहां के लोगों को जीवनरक्षक गैस और दवा की कितनी जरूरत है. हालांकि अस्पताल में सभी सेवाएं चल रही हैं, लेकिन बिजली के अभाव में मंगलवार को सब कुछ बंद हो गया है. अस्पताल के अधिकारियों ने बिजली विभाग से बार-बार मिन्नतें की, पर कोई समाधान नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version