खड़गपुर : लोस चुनाव के बहिष्कार का किया एलान, कहा – ‘नो बिजली, नो वोट’

खड़गपुर के आयमा के रामनगर इलाके के पार्ट 181 के मतदाताओं ने इलाके में वर्षों से बिजली नहीं होने के कारण चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. यानी बिजली नहीं, तो वोट नहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 2:09 AM

संवाददाता, खड़गपुर

खड़गपुर शहर के घनसिंह मैदान में 10 मई को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में एक चुनावी सभा करेंगे, लेकिन उनके आगमन से पहले खड़गपुर के आयमा के रामनगर इलाके के पार्ट 181 के मतदाताओं ने इलाके में वर्षों से बिजली नहीं होने के कारण चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने बिजली का मांग पर प्रदर्शन भी किया. उन्होंने कहा कि रेलवे क्वार्टर ना मिलने पर वे रेलवे की जमीन पर झोपड़ी मकान बनाकर रहने लगे. लेकिन अभी तक उनके घरों में बिजली नहीं पहुंची.

वहीं, खड़गपुर भाजपा मध्य मंडल के अध्यक्ष डी तारकेश्वर राव का कहना है कि खड़गपुर शहर का पूरीगेट, सोमपेटा सहित कई बस्तियां है, जो रेलवे की जमीन पर बनी हैं. राज्य सरकार की ओर से उन बस्तियों में बिजली की सुविधा दी गयी है, लेकिन रामनगर में बिजली देने के लिए राज्य सरकार पक्षपातपूर्ण रवैया अपना रही है. आचार संहिता लागू होने के कारण भाजपा मामले में हस्तक्षेप नही कर रही है.

लेकिन चुनाव के बाद रामनगर इलाके में बिजली लाने के लिये भाजपा आंदोलन का रास्ता अपनायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version